प्रयागराज ब्यूरो । एक महिला यात्री का गहनों से भरा बैग ट्रेन में छूट गया। महिला यात्री नई दिल्ली से प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस से आई थी। ट्रेन से उतरते समय महिला यात्री बैग कोच में भूल गई। चेकिंग के दौरान आरपीएफ को लेडीज बैग मिला। आरपीएफ ने प्रयास करके महिला यात्री का पता लगाया। आरपीएफ ने महिला के पति को बैग वापस किया। बैग में करीब सवा तीन लाख रुपये के गहने थे। बैग पाकर महिला यात्री और उसके पति ने आरपीएफ को धन्यवाद कहा।

नई दिल्ली सेक्टर चार गोल मार्केट मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के रहने वाले विष्णु प्रसाद पोडल अपनी पत्नी कांता पोडल के साथ प्रयागराज आए। कांता पोडल का रिजर्वेशन हमसफर एक्सप्रेस के कोच बी एट के बीस नंबर बर्थ पर था। जबकि विष्णु पोडल का रिजर्वेशन कोच बी इलेवन के बर्थ नंबर 17 पर था। रात में दोनों ने नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ी। इसके बाद कांता पोडल अपनी बर्थ पर तकिए के नीचे बैग रखकर सो गईं। सुबह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। इस दौरान जल्दबाजी में कांता पोडल से बैग तकिए के नीचे ही छूट गया। ट्रेन के जंक्शन पर आने के बाद आरपीएफ की दारोगा ज्योति शर्मा चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान दारोगा ज्योति को लेडीज बैग मिला। दारोगा ने बैग खोल कर देखा। बैग में एक जोड़ी डायमंड इयररिंग्स, सोने का झुमका, केनरा बैंक का एटीएम, 17 सौ रुपया नकद, दिल्ली मेट्रो का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड और कास्टमेटिक का सामान था। विजिटिंग कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर आरपीएफ ने सम्पर्क किया तो फोन विष्णु पोडल ने उठाया। आरपीएफ दारोगा ने विष्णु पोडल से लेडीज बैग के बारे में पूछताछ की। इस पर विष्णु पोडल ने सारी जानकारी दी। बैग के बारे में सारी जानकारी कंफर्म होने के बाद आरपीएफ दारोगा ने उसे विष्णु पोडल को वापस कर दिया।

हमसफर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का बैग छूट गया था। बैग में हीरे और सोने के गहने समेत करीब सवा तीन लाख का सामान था। महिला यात्री के पति को बैग वापस कर दिया गया है।

शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ