जिला, पुलिस और इविवि प्रशासन शुरू करेगा संयुक्त अभियान

हास्टल्स में रेड के लिए मांगी गई फोर्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रावासों को दबंगों से मुक्त कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को इनवाल्व करके बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। छात्रावासों में रेड की व्यापक स्तर पर कार्रवाई के लिए फोर्स की मांग की है।

दिसम्बर में चला था अभियान

गौरतलब है कि विवि में पूर्व के वर्षो में दिसम्बर माह में ही रेड की कार्रवाई की जाती रही है। करेंट एकेडमिक सेशन में छात्रसंघ चुनावों के बाद से लगातार छात्रावासों में अराजकता के हालात नजर आ रहे हैं। हत्या, गोलीबारी, बमबाजी की घटनाएं आम हो चुकी हैं तो हास्टल्स से असलहे भी पुलिस को मिल रहे हैं।

ऐसे नहीं भागेंगे दबंग

विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों से फोर्स मांगी है। ताकि सभी छात्रावासों में रेड डालकर दबंगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने बताया कि जैसे ही फोर्स मिलेगी, छात्रावासों में अभियान शुरू कर दिया जाएगा। छात्रावासों में रह रहे ऐसे लोग जिनपर 10 या 20 मुकदमे हैं। उन्हें बिना रेड के बाहर कर पाना मुश्किल है।