प्रयागराज ब्यूरो । पिता की चाहत बड़े बेटे के लिए काल बन गई। छोटा भाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि बड़े भाई को पिता ज्यादा चाहते हैं। न जाने कब छोटे भाई के दिमाग में बैठ गया कि बड़ा भाई अगर वकील बन गया तो उसे जेल भिजवा देगा। ये बात उसे दिन रात परेशान हुए थी। आखिरकार छोटे ने बड़े भाई को मार डालने का फैसला कर लिया। शनिवार को छोटे ने बड़े भाई को तब तक लोहे की राड से मारा जब तक वह मर नहीं गया। पुलिस ने भाई के हत्यारोपित छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

भाई को लोहे की राड से मारा
अशोकनगर के हैस्टिंग रोड पर रहने वाले संदीप मिश्रा कैटरिंग का काम करते हैं। संदीप का बड़ा बेटा शिवम मिश्रा एलएलबी कर रहा था। जबकि छोटा बेटा एमए का छात्र है। संदीप का काम धंधा ठीक चल रहा है। इसलिए परिवार में कोई समस्या नहीं थी। मगर न जाने क्या हुआ कि संदीप के छोटे बेटे सत्यम के मन में बड़े भाई शिवम के लिए खटास पैदा हो गई। शनिवार सुबह शिवम सोया हुआ था। अचानक उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। यह सुनकर घरवाले शिवम के कमरे की ओर भागे। वहां पर सत्यम अपने बड़े भाई शिवम के सिर पर लोहे की रॉड से लगातार वार किए जा रहा था। शिवम का सिर लहुलूहान हो गया था। पिता संदीप ने शिवम को पकडऩे की कोशिश की तो बेटे ने पिता पर भी हमला कर दिया। मगर किसी तरह संदीप ने बेटे सत्यम को काबू में कर लिया। उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से संदीप बड़े बेटे शिवम को पास के अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भाई के हत्यारोपित सत्यम को हिरासत में ले लिया। फिर उसे थाने ले गई।

बड़े भाई को पिता ज्यादा चाहते थे
पुलिस ने हत्यारोपित सत्यम से पूछताछ की। पूछताछ में सत्यम ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस वाले हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक सत्यम ने बताया कि पिता बड़े भाई शिवम को ज्यादा चाहते थे। पिता उसे बड़ा वकील बनाना चाहते थे। इसलिए उसे एलएलबी करा रहे थे। उसे लगता था कि बड़ा भाई वकील बन जाएगा तो उसे जेल भिजवा देगा। हालांकि पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर किसी बात की वजह से सत्यम को जेल जाने का डर सता रहा था। जिसकी वजह से उसने बड़े भाई को मार डाला। फिलहाल, केस दर्ज करने के बाद पुलिस सत्यम को जेल भेजने की तैयारी में है।


हाथ कांप उठे तहरीर लिखने में
वाकई में ये घटना बेहद दर्द भरी है। संदीप मिश्रा कैण्ट थाने पहुंचे। बेटे की मौत से बदहवाश संदीप का हाथ तहरीर लिखते वक्त कांप जा रहा था। एक बेटा मर चुका था और दूसरा बेटा जेल जा रहा था। संदीप बड़ी मुश्किल से अपने बेटे के खिलाफ एक बेटे की हत्या की तहरीर लिख पाए।


बिखर गया पूरा परिवार
संदीप मिश्रा को क्या मालूम था कि शनिवार की सुबह उसके परिवार के लिए काली हो जाएगी। सुबह के समय तक सब ठीक था। रोज की तरह संदीप और उनकी पत्नी किरन सुबह उठ गए। शिवम की देर तक सोने की आदत थी, जबकि सत्यम सुबह जल्द उठ जाता था। सभी अपनी दिनचर्या में लगे थे। अचानक सत्यम हैवान बन बैठा। छोटे बेटे की हरकत से पूरा परिवार बिखर गया। एक की मौत हो गई, दूसरा जेल चला जाएगा।

अब किसके सहारे जिएंगे हम
घटना के बाद मां किरन और पिता संदीप का रो रोकर बुरा हाल हो गया। संदीप मिश्रा और पत्नी किरन बार बार यही कहकर रोए जा रहे थे कि अब किसके सहारे जिऐंगे हम। दो बेटे थे, दोनों चले गए।


छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर हत्यारोतिप बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रविवार को उसे जेल भेजा जाएगा।
सुनील कुमार, थाना प्रभारी, कैण्ट