प्रयागराज ब्यूरो । कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट ने सीएमपी डिग्री कालेज में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नवीन कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज सदियों से राष्ट्र के उत्थान में अहम भूमिका निभाता रहा है। उसी मंशा से हमें आगे भी काम करना होगा। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना आत्मसात करके काम करने की जरूरत है। कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डा। सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर ने सर्वस्व दान करके शिक्षा की अलख जगाई थी। उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास व कायस्थ समाज के हित में काम किया जाएगा। कहा कि लखनऊ में मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर के नाम पर विश्वविद्यालय व प्रयागराज में पीपीपी माडल से मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। ्रकायस्थ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के च्च्चों की पढ़ाई, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन आदि का प्रबंध किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने ट्रस्ट के योगदान की सराहना की। अध्यक्षता एमएलसी डा। केपी श्रीवास्तव ने की। डा। अशोक खरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन आभा मधुर व आभार वीरकृष्ण श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नरायाण, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
चुनाव में महत्वपूर्ण है कायस्थ समाज का रोल
बता दें कि कायस्थ समाज प्रयागराज में महत्वपूर्ण भूमिका में है। जिले को कायस्थों का गढ़ माना जाता है। एक अनुमान के मुताबिक यहां कायस्थों की संख्या करीब पांच लाख से अधिक है। प्रयागराज की दोनो लोकसभा सीटों पर इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। ज्यादातर भाजपा को समर्थन करते हैं। इसी के चलते चुनाव के लिए टिकट जारी करने में उन्हें तवज्जो देने की बात भी कई फोरम पर उठ चुकी है। यह संदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। समाज के लोगों का कहना है कि वे पूरी तन्मयता से भाजपा के साथ हैं इसके बाद भी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता है।