प्रयागराज (बयूरो)। बता दें कि खुल्दाबाद पुलिस द्वारा करीब दो माह पहले पुलिस प्रतापगढ़ फतनपुर के धीरज पांडेय व रानीगंज के राहुल पांडेय को पकड़ा गया था। दोनों यहां करेली इलाके में रहते थे। पूछताछ में मालूम चला कि वह विभिन्न कंपनियों की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों लोगों को ठगते हैं। उनमें नौकरी के नाम पर लोगों से आधार आदि लेकर उनसे खाते खुलवाकर फ्रेंचाइजी के नाम पर उसमें रुपये मंगाते थे। इसका काम को कराने वाला सरगना नागालैंड का था। उसकी गिरफ्तारी के बाद करीब सात लाख रुपये व सौ के करीब फर्जी पते के सिम कार्ड, लैपटॉप आदि मिले थे।