रसूलाबाद मोड़ के पास से पुलिस ने दंपती को पकड़ा, चाइल्ड केयर सेंटर को सौंपा गया बच्चा

भीख मंगवाने के लिए एक दंपती ने प्रतापगढ़ जनपद से एक पांच वर्ष के बालक को अगवा कर लिया। रसूलाबादघाट मोड़ के पास बच्चा रोने लगा तो दंपती उसे पीटने लगे, जिस पर वहां मौजूद लोगों को कुछ संदेह हुआ। सूचना पुलिस को मिली तो इंस्पेक्टर महेश सिंह मौके पर पहुंचे और पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हुआ। दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया। बालक को चाइल्ड केयर सेंटर रसूलाबाद को सौंप दिया गया।

बच्चे के रोने से पब्लिक की नजर पड़ी

रसूलाबाद मोड़ के पास एक दंपती के साथ पांच वर्ष का बालक लगातार रो रहा था। दंपती ने पहले उसे चुप कराने की कोशिश की और फिर उसकी पिटाई करने लगे। वहां मौजूद दो-तीन लोगों ने इसका विरोध किया तो दंपती ने कहा कि उनका बेटा है वह चाहे जो करें। जबकि बच्चे ने कहाकि वह उसके मम्मी-पापा नहीं हैं। यह बात सुनकर लोगों को कुछ संदेह हुआ और सूचना पुलिस को दे दी। खबर पाते ही इंस्पेक्टर महेश सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने बालक से पूछा तो उसने अपना नाम लकी बताया। उसने मौजूद दंपती के बारे में कहा कि वह उनको नहीं जानता। इसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई। यहां सख्ती से दंपती से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम राम सिंह निवासी रागौली थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ और युवती ने अपना नाम सुभंति पत्नी राम सिंह बताया। युवती ने यह भी बताया कि उसका मायका महाराजपुर थाना बाघराय में है। बालक को प्रतापगढ़ से अगवा किया था। उससे वह भीख मंगवाते। बालक को किस बाजार से अगवा किया गया था, इस बारे में दोनों कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने बच्चे से पूछा तो वह सिर्फ अपना नाम ही बता पा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि दंपती को जेल भेज दिया गया है, जबकि बालक लकी को चाइल्ड केयर सेंटर रसूलाबाद में रखा गया है।