रविवार रात दस बजे घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

सपा में रहते हुए ब्लाक प्रमुख बने थे मो। समी, विधानसभा चुनाव से पहले बसपा में हो गए थे शामिल

हत्या से इलाके में हड़कंप, बवाल की आशंका में पुलिस फोर्स तैनात

ALLAHABAD: मऊआइमा क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख मो। समी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात करीब दस बजे की है। बाइक सवार बदमाश गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। बसपा नेता की हत्या की खबर फैलते ही उनके सैकड़ों समर्थक मौके पर पहुंच गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। बवाल और हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी शलभ माथुर समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई।

फायरिंग के बाद निकल भागे

मऊआइमा क्षेत्र के दुबाही गांव के बसपा नेता मो। समी की रविवार करीब दस बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त की है। जब वे अपने प्रधान दोस्त बचऊ को घर छोड़कर फाच्र्यूनर गाड़ी से वापस घर लौटे थे। वे घर के बाहर खड़ी कर रहे थे, तभी तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुन बाहर निकले परिवार के लोग उन्हें लेकर एसआरएन पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बसपा नेता की हत्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय समर्थकों की भारी भीड़ उनके घर के सामने एकत्र हो गई और वे हंगामा मचाने लगे। बता दें कि मो। समी समाजवादी पार्टी में रहते हुए चार बार ब्लाक प्रमुख रह चुके थे। विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली थी। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी गंगापार मुन्ना लाल समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इलाके में बवाल को देखते हुए कई थानो की फोर्स के साथ भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। देर रात तक पुलिस वाहन चेकिंग के जरिए हत्यारों की तलाश में जुटी रही।

हत्या का कारण पता किया जा रहा है। मृतक के खिलाफ भी थाने में कई मामले दर्ज थे। पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

शलभ माथुर, एसएसपी