प्रयागराज (ब्यूरो)लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए गुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार अभियान गति पकड़ेगा। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों का आवागमन शुरू हो जायेगा। पुलिस लाइंस ग्राउंड पर बना हेलीपैड सबके लिए सूटेबल है तो इसका रेंट भी जारी कर दिया गया है। यहां लैंडिंग कराने पर 53 हजार रुपये जमा करने होंगे। यहां से अलग हटकर किसी स्थान पर लैंडिंग कराने पर रेट चेंज होता चला जायेगा।

एक चार्टर्ड प्लेन का आवेदन

पुलिस लाइंस के हेलीपैड के लैंड कराने पर जमा करायी जाने वाली धनराशि में एक एचसीपी, तीन कांस्टेबल सुरक्षा के लिए तथा एक दमकल वाहन का खर्च इन्क्लूड किया गया है। इससे इतर किसी स्थान पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है तो उसके लिए एनओसी की गाइड लाइन भी तय कर दी गयी है। मानक की एनओसी पीडब्ल्यूडी देगा। लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक शहर में दो हेलीकाप्टर लैंड कर चुके हैं। चार हेलीकाप्टर की लैंङ्क्षडग के लिए परमीशन के लिए आवेदन किया गया है। चार्टेड प्लेन के लिए एक आवेदन किया गया है। चार्टर प्लेन की लैंडिंग एयरपोर्ट पर करायी जायेगी। विमानों और हेलीकाप्टर को पार्क कराने के साथ उसके लिए फ्यूल, ग्राउंड हैंडङ्क्षलग, लैंङ्क्षडग, टेक आफ आदि काम एयरपोर्ट अथारिटी के जिम्मे होगा। एयरपोर्ट पर एक साथ कई विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है। इससे जुड़ी गाइड लाइन एयरपोर्ट अथारिटी का एटीसी, फायर डिपार्टमेंट सहित अन्य संबंधित विभागों को जारी की जा चुकी है। विमानों की ग्राउंड हैंडङ्क्षलग की जिम्मेदारी इंडो थाई और एआइटीसीएल को दी गयी है। यह कंपनियां छोटे विमान के लैंङ्क्षडग का प्रति विमान 9000 रुपये और बड़े विमान का 12000-15000 तक चार्ज करती है।

हवाई सेवा का प्रति घंटे चार्ज

हवाई सेवाओं के लिए राजनीतिक दल को 150000 से 400000 रुपये तक प्रति घंटे उड़ान के लिए खर्च करने पड़ते हैं।

बिजनेस जेट और हेलीकाप्टर का किराया अगस्ता वेस्टलैंड ग्रैंड और बेल-429 का खर्च प्रति घंटा (उड़ान) 250000 से 275000 रुपये खर्च आता है।

प्राइवेट जेट या बिजनेस जेट का रेट देखें तो फाल्कन-2000 के एक घंटे (उड़ान) का किराया 375000 रुपये से लेकर 400000 के बीच है।

बिचक्राफ्ट-850 एक्सपो का एक घंटे (उड़ान) का किराया 275000 रुपये है

बिचक्राफ्ट 250-300 का एक घंटे (उड़ान) का किराया 150000 से 175000 रुपये है।

बिजनेस जेट ज्यादातर राष्ट्रीय नेताओं के लिए पार्टियां बुक करती है जिन्हें दिल्ली से किसी भी चुनावी राज्य के बड़े शहरों में जाना होता है।