प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ये यूपी पुलिस है, ये लाठी, डंडा और पिस्तौल चलाना जानती है तो फिर अपनी विनम्रता से न केवल लाखों मेलार्थियों का सहयोग कर रही है बल्कि कई राज्यों से आई पुलिस टीम का दिल भी जीत रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाकई में अपना नाम रोशन कर दिया। माघ मेला में काउड मैनेजमेंट सीखने के लिए आई कई राज्यों की पुलिस ने देखा कि आखिर कैसे यूपी पुलिस हर मामले में नंबर वन है। क्राउड मैनेजमेंट सीखने आई पुलिस टीमों की जुबान पर केवल ही बात है वाकई में बेस्ट है यूपी पुलिस।

काउड मैनेजमेंट का उदाहरण है मेला
संगम तट पर लगने वाला विश्व में एकलौता ऐसा मेला जहां पर एक दिन में ढाई करोड़ लोग आते हैं और फिर आराम से चले जाते हैं, न कोई शोर, न शराबा। न हल्ला, न गुल्ला। इसके पीछे कहीं न कहीं यूपी पुलिस का क्राउड मैनेजमेंट है। जिसे देखने के लिए चार राज्यों की पुलिस टीमें यहां पर आई हुई हैं। झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर पीयूष ने बताया कि वह पंद्रह दिन की ट्रेनिंग पर आए हैं। जिसमें उन्हें क्राउड मैनेजमेंट सीखने के लिए भेजा गया है। मेला में क्राउड मैनेजमेंट सीखने के लिए झारखंड, हरियाणा, राजस्थान और बिहार की पुलिस टीम आई है।

पुलिस कमिश्नर ने लगाई क्लास
मेला क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने भी दूसरे राज्यों की पुलिस टीमों की क्लास लगाई। कमिश्नर ने बताया कि लाखों की भीड़ को उनकी आस्था का सम्मान करते हुए सकुशल संगम स्नान कराकर वापस भेजना अत्यंत चुनौती भरा काम है। लेकिन इसके लिए होमवर्क करना पड़ता है। कुशल प्रबंधन के लिए योग्य अफसर और कर्मचारी का चयन जरुरी है।

क्राउड देख औचक रही पुलिस टीम
राजस्थान, झारखंड, बिहार और हरियाणा की पुलिस टीमें मेला में भीड़ देख कर औचक रही। पुलिस टीमों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इतनी भीड़ पूरे विश्व में केवल प्रयागराज में संगम किनारे ही जुटती है। और इस भीड़ का मैनेज करना वाकई में यूपी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है।
यूपी पुलिस के कुशल व्यवहार को नजदीक से देखने को मिला। अपराधी के साथ तो सभी पुलिस एक जैसा व्यवहार करती है। मगर यूपी पुलिस की वर्किंग देखकर लगा कि वाकई में क्राउड मैनेजमेंट बहुत धैर्य का कार्य है।
सौरभ सोनी, दारोगा, एमपी पुलिस

यूपी पुलिस ने अपनी छवि बदली है। तभी इतने बड़े पैमाने पर भीड़ को सकुशल वापस कर पाने में मदद कर पा रही है। यूपी पुलिस की कार्यशैली देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला।
दारोगा पीयूष जायसवाल, झारखंड पुलिस

विदेशी संस्थानों ने किया संपर्क
माघ मेला में क्राउड मैनेजमेंट सीखने कई विदेशी संस्थानों ने भी प्रयागराज पुलिस से सम्पर्क किया है। कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक विदेशी संस्थानों ने ट्रेनिंग लेने के लिए आवेदन भेजा है। हालांकि अभी आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया गया है।