अल्लापुर से रामदल की परंपरा का शुभारंभ, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने उतारी भगवान राम व लक्ष्मण की आरती

ALLAHABAD: शहर में रामदल निकालने की प्राचीन परंपरा का शुभारंभ पंचमी तिथि सोमवार से हुआ। बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी की ओर से पूरी भव्यता के साथ रामदल निकाला गया। मुख्य अतिथि स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने तुलसी पार्क स्थित रामलीला मंच पर भगवान राम व लक्ष्मण का पूजन कर आरती उतारी। रामदल के आगे-आगे गणेशजी की विशाल प्रतिमा रही तो पीछे हाथी पर विराजमान होकर भगवान राम व लक्ष्मण जनमानस को दर्शन देने निकले। रामदल पर तुलसी पार्क, बाघम्बरी रोड, ईडब्लूएस कॉलोनी अस्सी फिट रोड, अल्लापुर पुलिस चौकी, लालता स्वीट हाउस, मटियारा रोड व बजरंग चौराहे पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया।

आधा दर्जन से अधिक चौकियां रामदल में आधा दर्जन से अधिक चौकियों का आकर्षण छाया रहा। श्रृंगार की चौकियों में शिव-पार्वती विवाह, राधा-कृष्ण की लीला व सीता हरण लोगों को मंत्रमुग्ध करती रहीं। सामाजिक विषयों गंगा अवतरण व स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देने वाली चौकियां शामिल रही। रामदल में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अनुग्रह नारायण सिंह, विनोद चंद्र दुबे, संयोजक यदुनाथ द्विवेदी, कमेटी के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद्र दुबे, राम आसरे दुबे, लालता प्रसाद पांडेय आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

रोशनी से नहाया क्षेत्र, जमकर मस्ती

बाघम्बरी क्षेत्र का पूरा इलाका दूधिया रोशनी से जगमगाता रहा। लालता स्वीट हाउस से लेकर पुलिस चौकी के दोनों किनारों और पानी की टंकी के सामने पटरी पर लाउडस्पीकर काम्पिटीशन जोरदार तरीके से चलता रहा। तुलसी पार्क में तो बड़े-बड़े झूलों के साथ ही खानपान के दर्जनों स्टॉल पर बड़े से लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने खूब मौज मस्ती की।

राजसी वैभव के साथ निकली बारात

श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार को श्रीराम बारात निकाली गई। मुख्य अतिथि एनसीआर के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल, कमेटी अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता व महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल ने मुनि भारद्वाज आश्रम में भगवान की आरती उतारी। पूजन-अर्चन के बाद भगवान राम को चांदी के हौदे पर विराजमान कराया गया। भगवान शंकर राम बारात की अगुवाई कर रहे थे, पवनसुत हनुमान भक्तों को आशीर्वाद देते चल रहे थे तो उनके पीछे राम दरबार की झांकी व हनुमान द्वारा सीना चीर कर प्रभु का दर्शन कराने की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। कटरा क्षेत्र में बारात को देखकर जय श्रीराम जय श्रीराम का जयकारा लगाया गया। बारात में संयोजक दिलीप चौरसिया, मयंक अग्रवाल, शंकर लाल चौरसिया, विनोद कुमार गुप्ता, राकेश चौरसिया आदि बाराती शामिल रहे।

श्रृंगार की चौकियों ने मोहा मन

पजावा और पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से प्रतिदिन भोर में प्रभु राम व लक्ष्मण की श्रृंगार की चौकियां निकाली जा रही हैं। सोमवार को भोर में भी चौकियों का आकर्षक नजारा दिखाई दिया। केले व फूलों से से सुसज्जित चौकियों पर राम व लक्ष्मण का मनोहारी दृश्य देखने के लिए लोगों ने त्रिपोलिया, चौक, ठठेरी बाजार, घंटाघर, जानसेनगंज व हीवेट रोड पर पुष्प वर्षा कर प्रभु का स्वागत किया।