प्रयागराज ब्यूरो । मुकदमों से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण नहीं होने से खफा हाईकोर्ट इलाहाबाद अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। शाम चार बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल ने कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति से मिलकर समस्या पर चर्चा की। कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति ने मुकदमों के समय से सूचीबद्ध होने में आ रही समस्या को शीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व दोपहर एक बजे हुई वार्षिक आम सभा की बैठक में 24 जनवरी बुधवार से अधिवक्ताओं द्वारा पूर्वत न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संचालन महासचिव नितिन शर्मा द्वारा किया गया।

आम सभा की हुई बैठक
आम सभा की बैठक में अधिवक्ता हित में किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। महासचिव के द्वारा कार्यों व आडिट रिपोर्ट के साथ अब तक के आय व व्यय का बजट भी प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। महासचिव ने कार्यकारिणी के आगामी चुनाव के सम्बंध में तीन अप्रैल बुधवार की तिथि का प्रस्ताव रखा। इसे भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसी के साथ महासचिव ने बताया कि बुधवार को सभी अधिवक्ता का करेंगे। इसी के साथ कहा कि जिन अधिवक्ताओं का 31 जनवरी तक माह दिसंबर तक का मासिक सदस्यता शुल्क जमा होगा वही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के आगामी चुनाव में मतदान कर सकेंगे। आम सभा की बैठक में अमित के श्रीवास्तव अमित कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन उपाध्यक्षगण, सर्वेश कुमार, दुबे संयुक्त सचिव प्रशासन, अजय सिंह संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, अमरेंदु सिंह संयुक्त सचिव प्रेस, अंजना चतुर्वेदी संयुक्त सचिव महिला, प्रीति द्विवेदी, अभ्युदय त्रिपाठी सहित तमाम अधिवक्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।