प्रयागराज ब्यूरो । पानी की पुरानी पाइप लाइन सही होने के बावजूद लोगों से पैसा लेकर उसे चेंज करने का काम किया जा रहा है। इससे शहर के प्रीतम नगर स्थित रॉकी राजा वाली गली में के लोग काफी परेशान हैं। लोग कहते हैं कि पुरानी पाइप को बेवजह दुरुस्त करने के लिए खुदाई करके कर्मचारी छोड़ दिए हैं। इससे लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

घरों में पहुंचा रहा है गंदा पानी
प्रीतम नगर स्थित राूकी राज वाली गली में पानी की पुरानी पाइप लाइन बिछाई गई है। नाम छापने से मना करते हुए लोगों ने बताया कहा कि पाइप सही है। फिर भी नगर निगम से जुड़े जलकल विभाग के कुछ कर्मचारी उस पाइप को बदलवाने के खुदाई कर दिए हैं। इससे लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। आरोप है कि अब इस पाइप को ठीक करने के लिए लोगों से वह कर्मचारी एक हजार से 1500 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। कहना है कि पुरानी पाइप लाइन खराब हो गई है। लिए जा रहे पैसे से नई पाइप खरीद कर डाला जाएगा। बिना पुरानी लाइन में खराबी के नई पाइपलाइन बिछाने का मकसद लोग समझ नहीं पा रहे हैं। कहना है कि यदि पाइप लाइन वाकई में खराब है तो लोगों से पैसा क्यों लिया जा रहा है। लोगों ने मामले में जांच करते हुए अधिकारियों से कार्रवाई व समस्या के निस्तारण की मांग की है।