प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की बहाली सुनिश्चित करने के लिए छात्रों ने मंगलवार से खून से खत लिखा और उसे देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजा। इसके लिए रक्त अमन मिश्रा द्वारा दिया गया। कहा कि कि हमारे शरीर का कतरा कतरा यूनिवर्सिटी की अस्मिता बचाने के लिए है। आज तो खून दिया है कल को जान की जरूरत पड़ी तो वह भी हम दे देंगे। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का छात्र संघ हमारे लिए गौरव का विषय है। जिस यूनिवर्सिटी ने देश को चार प्रधानमंत्री दिये हों, राष्ट्रपति दिया और कई मुख्यमंत्री दिये हों वहां छात्र संघ का न होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने जल्द से जल्द छात्र संघ बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर भाव भारत सिंगल अनुराग गौरव प्रभात आदि छात्र मौजूद रहे।