प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कुम्भ के नाम पर विभिन्न मोहल्लों के भवनों को एक रंग में कराने हेतु जबरदस्ती एवं ध्वस्तीकरण की नोटिस दिये जाने के संबंध में सोनिका अग्रवाल वरिष्ठ पार्षद ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज के कटरा वार्ड में भवनों में एक कलर कराने के लिए भवनस्वामियों का उत्पीडऩ ही नहीं किया जा रहा है वरन भवनों के ध्वस्तीकरण की धमकी व नोटिस भी दी जा रही है। यह कहा जा रहा है कि योगी का ये निर्देश है। जिसके कारण नागरिकों में व्यापक रोष है। अधिकारी शासन को बदनाम करने का कुचक्र कर रहे हैं।
कहा कि क्षेत्र के अधिकांश आवासी रंग कराने को तैयार हैं लेकिन शर्त यह है कि सम्पूर्ण खर्च प्राधिकरण को करना चाहिए। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, पटरी, नाली, स्ट्रीट लाइट की बदहाल स्थिति को ठीक कराया जाना चाहिए। सड़क, पटरी, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे महाकुम्भ में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। पत्र में आनन्द अग्रवाल पूर्व वरिष्ठ पार्षद, अध्यक्ष कटरा व्यापार मंडल, सोनिका अग्रवाल वरिष्ठ पार्षद, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, ऋषभ रावत, जुनैद अहमद, संबू, चन्द्रभान विश्वकर्मा, शिवबाबू, अवियारा जायसवाल आदि शामिल हैं।
- # L