प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान दो अस्पतालों का लाइसेंस निलंबित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक शिकायत पर टीम ने गोहरी के अमन हॉस्पिटल का दौरा किया। यहां पर पंजीकरण के अनुसार डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नही मिला। सीएमओ की ओर से जारी लाइसेंस तो था लेकिन बायोमेडिकल वेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अग्नि शमन विभाग की एनओसी प्रस्तुत नही की जा सकी। इतना ही नही पंजीकरण में किसी बाल रोग विशेषज्ञ का जिक्र नही था लेकिन वहां पर अस्पताल द्वारा तीन माह की बच्ची को एडमिट कर इलाज किया जा रहा था।
अपनी डिग्री नही दिखा सकी
इस दौरान अस्पताल की संचालिका ने खुद को बीएएमएस डॉक्टर बताया लेकिन मांगने पर वह डिग्री प्रस्तुत नही कर सकीं। ऐसे में अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर उसकी ओटी को सील कर दिया गया। इसी तरह होलागढ़ ब्लाक स्थित पूजा नर्सिंग होम का निरीक्षण शिकायत पर किया गया। इस दौरान अस्पताल के संचालक जेपी यादव मौके पर मिले। मौके पर कोई भी डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ पंजीकरण के अनुसार नही पाया गया। इस पर टीम ने पंजीकरण को निलंबित कर अस्पताल को सील कर दिया। टीम में एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय और राकेश जायसवाल उपस्थित रहे।