प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अमित कुमार 78 वर्ष निवासी-पन्ना लाल रोड का निधन 23 अक्टूबर को हो गया था। निधन के उपरान्त अनुराग मित्तल पुत्र स्व। अमित कुमार अग्रवाल द्वारा आई बैंक, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय को सूचित किया गया। स्व। अमित कुमार अग्रवाल द्वारा अपने जीवनकाल में ही अपनी मृत्यु के पश्चात नेत्रदान का संकल्प लिया था। प्रो। डॉ। एसपी सिंह ने चिकित्सकों की एक टीम को तत्काल निधन स्थल पर भेजा। इस प्रकार कार्निया प्राप्त होने पर तुरन्त जरूरतमंद नेत्रहीनों को बुलाया गया और उनका वैज्ञानिक परीक्षणोपरांत 25 अक्टूबर को आपरेशन कर पुन: नेत्र ज्योति प्रदान की गई तथा मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर आईओएल का प्रत्यारोपण किया गया और ये नेत्रहीन अब इस संसार को देख रहे हैं। यह आपरेशन प्रो। डॉ। एसपी सिंह, एमडी नेत्र चिकित्सालय एवं आचार्य डॉ। जितेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

पिछले दो सालों से दीपावली के अवसर से पहले ही कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रक्रिया लगातार हो रही है और इस साल भी यह क्रम नहीं टूटा। इस वर्ष भी दो लोगों की जिंदगी में यह त्योहार उजाला लेकर आया। कॉर्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से उनकी खोई हुई दृष्टि वापस मिली, जिससे उनकी जिंदगी में एक नई रोशनी और उमंग का संचार हुआ। दीपावली का पर्व उनके लिए इस बार सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक नया जीवन लेकर आया है।
प्रो। डॉ। एसपी सिंह इस चिकित्सालय में कई नेत्रहीन मरीजों को नेत्र प्रत्यारोपण आपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान कर चुके हैं, जो इस संसार को देख रहे हैं।

करें नेत्रदान
आम जनता से अपील की जाती है कि इस प्रकार के नेत्रदान से प्रेरणा लेकर आई बैंक को अधिक से अधिक संख्या में मृत्योपरान्त नेत्रदान कर नेत्रहीनों को पुन: नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहयोग करें। इस क्रम में वह यह भी कहना चाहत हैं कि यह आई बैंक 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है और इस आई बैंक के टेलीफोन नं। 9451762902 हैं।