प्रयागराज ब्यूरो । होली पर शराब की जबरदस्त बिक्री का अंदाजा इसी से समझ आया कि सात मार्च की रात दस बजे तक तमाम दुकानों पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ नजर आई। अंग्रेजी शराब के साथ देशी शराब और बियर की दुकानों पर लोगों ने दो दिन तक ठेका बंद रहने की चलते पूरा कोटा खरीद लिया। बता दें कि इस बार होली पर शराब की दुकानें दो दिन बंद रहीं। अब यह शुक्रवार को पुन: खोली जाएंगी।

बियर के भी बदले दिन

इस साल होली पर अंग्रेजी शराब की पांच करोड़ की बिक्री दर्ज की गई तो देशी शराब के दिवानों ने भी चार करोड़ रुपए खर्च कर दिए। रही सही कसर बियर ने पूरी कर दी। तीन से चार करोड़ की बियर होली पर बेची गई है। जबकि पिछले साल होली पर केवल छह करोड़ की शराब बेची गई थी। इसकी वजह से इस साल पिछले होली के मुकाबले दोगुनी बिक्री दर्ज की गई है।

क्वांटिटी के साथ क्वालिटी पर जोर

ऐसा नही है कि होली पर केवल क्वांटिटी पर ही शौकीनों ने जोर दिया है। क्वालिटी पर भी लोगों की निगाह रही। विभाग की माने तो 700 रुपए से अधिक की कीमत की बोतल पर चार करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसका मतलब कि महंगाई भी शौकीनों के सामने टिक नही सकी। वहीं मौसम में सर्दी के कम होते ही बियर की बिक्री ने भी रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है।

डंके की चोट पर वसूली

इतना ही नही शराब की दुकानों पर होली पर डंके की चोट पर ओवर रेटिंग की गई। सेल्समैनों ने होली के नाम पर क्वार्टर पर बीस, हाफ पर चालीस और बोतल पर पचास रुपए अधिक वसूले। मना करने पर भी उन पर कोई असर नही हुआ। कुछ लोगों ने विभाग से इसकी शिकायत की लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। मजबूरी में लोगों को शराब के लिए अधिक पैसे अदा करने पड़े।

पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुनी राजस्व की बढ़ोतरी हुई है। होली पर लोगो ंने बारह करोड़ रुपए शराब पर खर्च किए हैं।

जितेंद्र कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज