प्रयागराज (ब्यूरो)।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र/प्रमाणपत्र की त्रुटियों में संशोधन के लंबित 40 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण यूपी बोर्ड जिलों में कैंप लगाकर कराएगा। यह कैंप 12 जून से 30 जून के मध्य आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर की जा रही तैयारियों की यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बोर्ड के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग में समीक्षा की है। पुराने लंबित प्रकरणों की अपर सचिव विद्यालय और जिला वार सूची तैयार करा रहे हैं, ताकि जिलों के कैंप में संबंधितों को बुलाकर आवश्यक कागजात जमा कराकर संशोधित अंकपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
बाहरी लोगों की सक्रियता से खड़े हुए कान
अंकपत्र/प्रमाणपत्रों के संशोधन के पुराने मामलों को निस्तारित कराने में बाहरी लोगों के सक्रिय होने की शिकायतें बोर्ड को मिली हैं। इसी कारण बोर्ड संशोधन को लेकर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की क्षेत्रीय कार्यालयों की परिक्रमा बंद कराकर जिलों में कैंप आयोजित कराकर इसका निस्तारण कराने की तैयारी कर चुका है। बोर्ड सचिव ने कैंप के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की आनलाइन समीक्षा की और कहा कि अपर सचिव संबंधित अनुभाग में निरीक्षण कर देखें, ताकि कार्य पारदर्शिता से हों। इधर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा परिक्षेत्र के सभी 23 जिलों के अंकपत्र/प्रमाणपत्रों के संशोधन के मामलों की सूची तैयार करा रही हैं। इसी सूची के अनुरूप जिलों में आयोजित होने वाले कैंप में संबंधित की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संशोधन के मामलों को तेजी से निस्तारित कराने के निर्देश अनुभाग अधिकारियों को दिए हैं। कैंप आयोजन में उप सचिव, सहायक सचिव एवं अनुभाग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।