प्रयागराज ब्यूरो । शोभा देवी स्मृति पुस्तकालय कोबरा चित्रकूट में 27 लेखकों को उनकी पुस्तकों के लिए शोभा देवी स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.पुरस्कार सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवियत्री जय मोहन ने की। मुख्य अतिथि हरियाणा की साहित्यकार डा.शील कौशिक और अति विशिष्ट अतिथि अजमेर की अनिता गंगाधर रहीं। सम्मान समारोह में प्रयागराज के तीन साहित्यकार जय मोहन, डा.भगवान प्रसाद उपाध्याय और डा.रामलखन चौरसिया वागीश को सम्मानित किया गया। इनके अलावा रीवा के सुधाकांत मिश्र बेलाला, सिरसा हरियाणा के डा.मेजर शक्तिराज, अजमेर के गंगाधर शर्मा हिंदुस्तान, प्रतापगढ़ के प्रेम कुमार त्रिपाठी, नाथ मौर्य सरस, कुंज बिहारी लाल मौर्य, कानपुर के डा.सुभाष चंद्रा, नीलाक्षी नीलिमा के साथ 27 लेखकों, साहित्यकारों को अंग वस्त्रम और प्रतीक चिंह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 51 अन्य प्रतिभाओं का सारस्वत अभिनंदन किया गया।
बता दें कि शोभा देवी स्मृति पुस्तकालय के व्यवस्थापक सतीश चंद्र मिश्र मधुर उर्फ सतीश बब्बा की दिवंगत पत्नी शोभा देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सतीश चंद्र मिश्र मधुर की पुस्तक मेरी शोभा एवं घर पर मां थी के साथ साथ प्रेम कुमार त्रिपाठी की पुस्तक बुक्का बुआ का लोकार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान कोबरा पप्पी देवी एवं संचालन डा.भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया।