प्रयागराज (ब्यूरो)। केन्द्र के निदेशक प्रो। सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बार शिल्प मेले में होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमों में उन कलाकारों का मौका दिया गया है। जिन्होंने 3 सालों से कोई कार्यक्रम केन्द्र में नहीं दिया है। इसमें गड़बड़ी रोकने के लिए कलाकारों और संस्थाओं के आधार कार्ड को उनके नामों और संस्थाओं की सूची के साथ जोड़ा गया है। जिससे ऐसे कलाकारों की सूची तैयार हो सके। इसके साथ ही देश के अलग-अलग स्टेट के स्थानीय कलाकारों और शिल्पियों को बुलाया गया है। जिससे देश के अलग-अलग स्थानों की लोक कलाओं को मंच दिया जा सके। इस बार शिल्प मेले के दौरान कुल 97 स्टॉल लगाए गए है। जिसमें उनके आर्ट को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सके। मेले में प्रवेश के लिए 10 रुपए फीस निर्धारित किया गया है। मेले में आने वाले दर्शकों को केन्द्र के गेट नम्बर 1 और गेट नम्बर 3 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा।