प्रयागराज ब्यूरो । इस बार लोकसभा चुनाव एमथ्री माडल ईवीएम और वीवीपैट से होने जा रहा है। यह ईवीएम पुरानी मशीनों की तुलना में अधिक हल्की और कैरी करने में आसान है। इसमें छेड़खानी करना भी आसान नहीं होगा। चुनाव आयोग ने चुनाव अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए यह बदलाव किए हैं। जिले की दोनेां लोकसभा के सभी पोलिंग बूथों में इन मशीनों को लगाया जाना है। मशीनों की एफएलसी हो चुकी है और फस्र्ट रैंडमाइजेशन की तैयारी की जा रही है।

क्या है ईवीएम की खासियत

ये सभी ईवीएम एम थ्री माडल की हैं और इनका वेट पुरानी मशीनों स कम रखा गया है ताकि इनको कैरी करना आसान होगा। इनमें नए माडल की बैटरी लगाई गई है जिससे इनका पावर बैक अप अधिक होगा। पुरानी मशीनों में बैकअप की कमी की शिकायतें अक्सर आती थीं। साथ ही इन मशीनों को ले जाने वाली अटैची का स्वरूप भी बदल चुका है। इसी तरह एम थ्री माडल का वीपी पैट भी इस चुनाव में यूज होगा। यह भी पुराने वीवी पैट से वजन में हल्का है और नए फीचर से लैस है। जानकारी के मुताबिक एम थ्री माडल की ईवीएम से बूथ कैप्चरिंग करने पर यह फैक्टरी मोड पर चली जाएगी। इसके बाद इसे बदला जाना होगा।

बदली गई रिजेक्टेड ईवीएम

वर्तमान में सभी ईवीएम मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। इनकी एफएलसी यानी फस्र्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है और अब 24 अप्रैल को इनका फस्र्ट रैंडमाइजेशन किया जाना है। सेकंड रैंडमाइजेशन की अभी डेट आनी बाकी है। फस्र्ट रैंडमाइजेशन में ईवीएम की विधानसभा तय की जाती है और दूसरे में पोलिंग बूथ डिसाइड किया जाता है। बता दें कि इस बार कुल 670 बैलेट यूनिट को खराब होने के चलते बदला गया है। इनकी जगह नई बैलेट यूनिट कर्नाटका के बंग्लुरु से मंगाई गई हैं। इसी तरह से 2300 रिजेक्टेड वीवी पैट की जगह नई वीवी पैट मंगाए गए हैं।

कहां कितनी उपलब्ध हैं ईवीएम

फूलपुर लोकसभा

कुल बूथ- 2068

बैलेट यूनिट- 3089

कंट्रोल यूनिट- 2525

वीवी पैट- 2773

इलाहाबाद लोकसभा

कुल बूथ- 1813

बैलेट यूनिट- 2708

कंट्रोल यूनिट- 2214

वीवी पैट- 2432

भदोही आंशिक लोकसभा

कुल बूथ- 831

बैलेट यूनिट- 1241

कंट्रोल यूनिट- 1015

वीवीपैट- 1115

जिले में कुल एफएलसी ओके ईवीएम की संख्या

कुल बैलेट यूनिट- 7038

कुल कंट्रोल यूनिट- 5754

कुल वीवीपैट- 6320

कुल 4712 पोलिंग बूथ के सापेक्ष उपलब्ध ईवीएम का प्रतिशत- 149