-18 तरह के अपराधियों की हिट लिस्ट हो रही तैयार, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

-लिस्ट तैयार के बाद अवैध तरीके से अर्जित किये गए सम्राज्य पर होगी कार्रवाई

PRAYAGRAJ: पुलिस अब भू-माफिया के अलावा उन अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिन्होंने अपराध की दुनिया से करोड़ों का सम्राज्य बनाया है। इसके तहत पहले नामों का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके बाद अवैध तरीके से अर्जित सम्राज्य को चिन्हित किया जाएगा। लिस्ट बनाने के लिए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने एसपी रैंक से लेकर डिप्टी एसपी तक के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। यह अधिकारी 18 अपराधों से जुटे इन आकाओं की लिस्ट तैयार कर अवैध जमीन और सम्राज्य के बारे में पता लगाएंगे।

कम समय में बन बैठे अमीर

भू-माफिया के अलावा अन्य अपराध से जुटे माफियाओं पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं की गई है। ये वो अपराधी हैं जो चंद समय में ही अमीर बन बैठे थे। पुलिस की नजरों से बचकर अपने काला कारोबार चमकाने में जुटे हैं। पुलिस अब उनपर भी कार्रवाई करने के पूरे मूड में नजर आ रही है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस की लिस्ट में भू-माफिया के अलावा अन्य माफियाओं के नाम हाल ही में शामिल किये गए हैं। लिस्ट तैयार होने के बाद कई छिपे नाम सामने आ सकते हैं। इन पर कार्रवाई होना तय है। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि माफिय चाहे जो हों। उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति भी अवैध ही होती है।

यह हैं18 तरह के माफिया

1. भू माफिया

2. भर्ती कोचिंग, नकल माफिया

3. अवैध हथियारों की तस्करी

4. अवैध खनन माफिया

5. मानव तस्करी माफिया

6. अवैध शराब तस्करी माफिया

7. वाहन चोरी माफिया

8. जाली मुद्रा की तस्करी माफिया

9. मादक पदार्थ

10. चिकित्सा क्षेत्र में संगठित माफिया

11. साइबर माफिया

12. मिलावट व नकली पदार्थों संबंधी अपराध

13. स्टेट हाइवे, एनएच हाइवे पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियां

14. सोशल मीडिया अपराध

15. फर्जी बीमा माफिया

16. गौ तस्करी व पशुधन चोरी माफिया

17. ब्लैकमेलिंग माफिया

18. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण माफिया

-भू-माफिया के अलावा 17 नाम में आए सामने

-इन अपराधों से जुटे 50 से अधिक लोग बन चुके हैं अमीर

अपराध की दुनिया से अर्जित हर संपत्ति पुलिस टीम की पैनी नजर है। भू-माफिया और अन्य अपराध की दुनिया से जुड़े माफियाओं के अवैध सम्राज्य का ब्योरा खंगाला जा रहा है। इनपर भी कार्रवाई जल्द की जाएगी।

-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसएसपी प्रयागराज