प्रयागराज (ब्यूरो)। हंडिया थाना क्षेत्र के पूरे गोबई गांव के पहलवान वीर के पास लगभग शाम चार बजे राजित राम निवासी पुरेमथुरादास, बैंक ऑफ बड़ौदा बरौत से एक लाख बीस हजार नगद निकालकर बैग में रखकर पंकज नगर अपने बीसी सेंटर पर जा रहा था। राजित राम जैसे ही बाइक से पहलवान वीर के पास पहुंचे ही थे पीछे से एक बाइक पर तीन नकाब पोश बदमाश पहुंच कर राजित राम की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। जब तक राजित राम कुछ समझ पाता लुटेरे बैग में रखा रुपया छीन कर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
राजित राम ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। जहां पास के सीसीटीवी में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश कैद भी हो गए। भुक्तभोगी राजित राम ने बताया कि पंकज नगर चौराहे पर बैंक ऑफबड़ौदा का बीसी सेंटर मनोज दुबे चलाते हैं। वह सेंटर के लिए बैंक से पैसे लेने आया था और वहीं से लौट रहे था तभी तीन अज्ञात नकाब पोश बदमाश रुपए छीन कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर घटना को पूरी गंभीरता से लेकर छानबीन में जुट गई है।