विशेष न्यायालय एमपीएमएलए कोर्ट में हुई सोमवार को हुई मामले की सुनवाई

PRAYAGRAJ: विशेष न्यायालय एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा माफिया अतीक अहमद पर सोमवार को हत्या के दो मुकदमों में आरोप साबित किया गया। अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद हैं। कोर्ट में सोमवार को दोनों मुकदमों की सुनवाई वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए हुई। गवाही के लिए कोर्ट द्वारा अगली डेट 23 जुलाई मुकर्रर की गई है।

अतीक पर साजिश रचने का आरोप

एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार गुप्ता द्वारा घटना से संबंधित तथ्य व साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। आरोप तय होने के दौरान अतीक अहमद के अधिवक्ता द्वारा विचारण की मांग की गई। जिसे स्वीकार कर साक्ष्य के लिए निश्चित कर दिया गया। बताया गया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद में जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना की हत्या की गई थी। इस मुकदमे में अतीक अहमद को साजिश रचने का आरोपित बनाया गया था। इसी तरह हत्या के एक और मामले में अतीक के विरुद्ध धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अतीक पर दो मुकदमों में आरोप तय हुए हैं।