प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक एण्ड पार्टी को प्रयागराज पुलिस ने एक और झटका दिया है। पुलिस ने माफिया अतीक के नाम की एक कोठी को जब्त किया है। करीब चार करोड़ रुपये कीमत की कोठी को जब्त कर पुलिस ने उसके गेट पर सील लगा दिया है। पुलिस की माफिया अतीक एण्ड पार्टी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस अब माफिया अतीक की और प्रापर्टी का पता लगा रही है। जल्द उन प्रापर्टी को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बेटों के लिए बनाई थी कोठी

माफिया अतीक अहमद ने नोएडा के सेक्टर 36 में एक कोठी बनाई थी। जिसमें उसका बड़ा बेटा उमर रहता था। अतीक चाहता था कि पांच बेटों उमर, अली, असद, एहजम और अबान में बड़ा बेटा उमर उसकी राजनीतिक विरासत संभाले। अतीक ने बड़े बेटे उमर को पूरी तरह से नोएडा शिफ्ट कर दिया था। उमर के बाद अली और असद दोनों अपराधिक प्रवृत्ति के थे। ये दोनों अपने चाचा अशरफ के नजदीक रहे। जबकि छोटे बेटे एहजम और अबान अभी पढ़ रहे थे। ऐसे में उमर के अलावा अतीक के पास अपनी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए कोई विकल्प नहीं था। अतीक की इस मंशा का नतीजा रहा कि उमर ने राजनीतिक सभाओं में भाषण देना सीखा।

चार करोड़ रुपये है कोठी की कीमत

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की निगाह माफिया अतीक एण्ड पार्टी पर तिरछी हुई तो अभी तक कार्रवाई चल ही रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नोएडा में कोठी मन्नत को जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत किया है।


कोटमाफिया अतीक के नाम से नोएडा में कोठी है। इस कोठी को पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया है। अतीक की अन्य प्रापर्टियों का पता लगाया जा रहा है।

दीपक भूकर, डीसीपी सिटी