प्रयागराज (ब्‍यूरो)। माफिया अतीक अहमद और उसके कई गुर्गों को अब स्थायी रूप से गहरी चोट लगने वाली है। उनकी करोड़ों रुपये की प्रापर्टी जल्द ही सरकारी खजाने में चली जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। हुबलाल समेत कई मामले की फाइल पर गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अदालत में कार्यवाही पूरी होते ही करोड़ों रुपये की जमीन राज्य सरकार के पास चली जाएगी। इसके बाद जमीन के संबंध में फैसला शासन स्तर पर लिया जाएगा कि उसका उपयोग कैसे किया जाना है।

हो चुकी है कुर्की की कार्रवाई
बताया गया है कि पिछले करीब छह साल में माफिया अतीक और उसके गुर्गों, करीबियों की करोड़ों रुपये की नामी, बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जा चुका है। अपराध से अर्जित इन संपत्तियों को जब्त करने के बाद पुलिस कमिश्नर व दूसरी कोर्ट में संबंधित व्य1ित को अपना-अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। मगर वह अपनी पैरवी ठीक से नहीं कर पाए और संपत्ति से संबंधित साक्ष्य भी पेश नहीं कर पाए। इस आधार पर उनके दावे को कमजोर मानते हुए खारिज किया है। इससें सबसे चर्चित मामला हुबलाल का है। राजगीर हुबलाल के नाम पर माफिया अतीक ने गौसपुर कटहुला में करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी। पुलिस ने इस प्रापर्टी को भी कुर्क करते हुए सरकारी खजाने में शामिल करने के लिए जरूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। पुलिस का कहना है कि जिले के अलग-अलग हिस्से में करीब 500 करोड़ रुपये की प्रापर्टी है, जिसे अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जा चुका है। अब इसे सरकार को सौंपने के लिए जरूरी कदम उठाया जहा रहा है। इससे अतीक गैंग से जुड़े लोगों को बड़ा झटका लगने की बात कही गई है।