प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लाखों रुपये का बकाया हाउस टैक्स नहीं जमा करने पर बुधवार को पत्रिका हाउस कुर्क करने के साथ अटैचमेंट की कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम के द्वारा इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। यह वही बिल्डिंग है जिसके नाम से पत्रिका चौराहे की पहचान है। कार्रवाई करने पहुंचे अफसरों के जरिए बिल्डिंग में ताला भी जड़ दिया गया। अफसरों का दावा है कि पूरा हाउस टैक्स जमा करने के बाद ही अब लगाया गया ताला खोला जाएगा। कार्रवाई करने निकली टीम के द्वारा दिन भर में कुल 14 लाख रुपये का बकाया हाउस टैक्स वसूल किया गया।

इसी के नाम से है चौराहे की पहचान
सिविल लाइंस पत्रिका चौराहे पर वर्षों पुरानी एक बिल्डिंग है। जिसमें में कभी इलाहाबाद पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय हुआ करता था। अफसरों के मुताबिक इस भवन की संख्या 18/14 एवं 12/20 है। पत्रिका मार्ग पर स्थित इस भवन का वर्षों से हाउस टैक्स बकाया है। हाउस टैक्स नहीं जमा होने के कारण नगर निगम इस बिल्डिंग पर कार्रवाई का प्लान तैयार किया। बुधवार को खुद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी टीम के साथ इस बिल्डिंग पर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि इस भवन का बकाया हाउस टैक्स करीब 46 लाख रुपये है। यह बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण बुधवार को बिल्डिंग को कुर्क करने के साथ अटैचमेंट की कार्रवाई की गई। गेट व शटर में लगाया गया ताला अब बकाया टैक्स जमा करने के बाद ही खोला जाएगा। लोगों की मानें तो यही वह बिल्डिंग है जिसकी वजह से इस चौराहे को लोग पत्रिका चौराहा के नाम से जानते हैं। कार्रवाई के वक्त जोन कार्यालय तीन कटरा के कर अधीक्षक झम्मन सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश पांडेय, पंकज गर्ग, इंफोर्समेंट दस्ता एवं थाना सिविल लाइंस की पुलिस मौजूद रही।