बुधवार देरशाम से ही शुरू हुई पौष पूर्णिमा स्नान की डुबकी

ALLAHABAD: माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का सिलसिला मुहूर्त के अनुसार बुधवार शाम से ही शुरू हो गया। हालांकि उदया तिथि मान के चलते गुरुवार को स्नानार्थियों का हुजूम पुण्य की डुबकी लगाएगा। पूर्णिमा की डुबकी लगाने बुधवार दोपहर से ही श्रद्धालुओं का रेला संगम की रेती की ओर चलायमान दिखा। बुजुर्ग, महिलायें, युवाओं की भीड़ बच्चों के साथ आस्था की गठरी लेकर तंबुओं की नगरी पहुंची। स्नान पर्व को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने पौष पूर्णिमा पर पचास लाख लोगों के स्नान का अनुमान लगाया है। गुरुवार को को स्नान का पुण्य काल ब्रह्म मुहूर्त से शाम 05:30 बजे तक रहेगा। पुर्णिमा तिथि का संचरण बुधवार शाम 07:23 बजे से शुरु होने के कारण। शाम से ही पुण्य की डुबकी लगने लगी।