प्रयागराज (ब्यूरो)।अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व राज्यमंत्री ने गांवों के जमीन से जुड़े विवादों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित कराये जाने के लिए भी अधिकारियों को कहा। उन्होंने गांवों की खाली पड़ी जमीनों, तालाबों के किनारे की भूमि आदि पर वन विभाग से समन्वय बनाकर पौधरोपण कराने और उनकी समुचित देखभाल करने के लिए भी निर्देश दिया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम सभाओं की आय बढ़ाने के संदर्भ में कार्य करने का प्रयास करें। साथ ही काफी समय से लम्बित पड़ें वादों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाने व अधिकारियों को समय से तहसीलों में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए।

सदर, करछना व सोरांव तहसील का किया निरीक्षण
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद राजस्व राज्य मंत्री ने करछना व सदर तहसील पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। सदर तहसील पहुंचे मंत्री छत्रपाल सिंह ने पटल पर रखी फाइलों को देखा और लम्बित प्रकरणों को ससमय निस्तारित करने तथा जो आवेदन आते हैं,
उसे गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील सदर में कुछ आवेदन पत्रों को भी देखा तथा जांच कर निस्तारित करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि आवेदन पत्रों का निस्तारण समय से कराया जाये, बेवजह आवेदन पत्रों को लम्बित न रखा जाये। सदर तहसील के निरीक्षण के बाद वह करछना तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने अभलेखागार सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया तथा वहां अभिलेखों को भी देखा। उन्होंने लोगो के द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पत्रों को देखा तथा सम्बंधित को आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद मंत्री छत्रपाल सिंह ने लेखपालों से संवाद भी किया। इसी तरह से उन्होंने तहसील सोरांव का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।