इलाहाबाद आई बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान ने कहा

खरीदारी के लिए ज्यादा से ज्यादा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की अपील की

ALLAHABAD: बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया को लेकर की जा रही कवायद बहुत पसंद आई है। उन्होंने किसी भी तरह की खरीदारी के लिए जनता से ज्यादा से ज्यादा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की अपील की है। यही वजह है कि इलाहाबाद में गुरुवार को एक उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंची मलाइका ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एक-दो महीने में डेबिट कार्ड लोगों के जीवन का हिस्सा बन जाएगा। ज्वेलरी की खरीदारी करनी हो या कोई अन्य सामान खरीदना हो तो आप लोग अपने कार्ड का इस्तेमाल करिए। उन्होंने नोटबंदी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पांच सौ और एक हजार की नोट भले ही बंद हो गई है लेकिन कार्ड तो आपके पास है। उसी से खरीदारी करते रहिए।

पहली बार आई हूं इलाहाबाद

सिटी के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता का समय दोपहर दो बजे निर्धारित था लेकिन पहली बार इलाहाबाद आई मलाइका अरोड़ा खान एक घंटे की देरी से पहुंची। होटल में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले शहरियों को नए साल की मुबारकबाद दी। फिल्मों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष तो कोई फिल्म नहीं आ रही है। अगले वर्ष दो फिल्में प्रोड्यूस करने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि मूवी के लिए सब्जेक्ट और स्टोरी बेहद अहम होती है। क्या प्रोड्यूस की जाने वाली मूवी की स्टोरी नोटबंदी के इर्द-गिर्द होगी? इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।