प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि बीते 11 जनवरी की रात गाड़ी संख्या 2303 पूर्वा एक्सप्रेस व 22459 बैजनाथ धाम एक्सप्रेस की पार्सल बोगी का सील तोड़कर चोरों ने लगभग 18 लाख रुपये कीमती सिगरेट, बीड़ी व आक्सीमीटर चुरा लिए थे। मामले में आरपीएफ छिवकी में मामला दर्ज था। घटना का खुलासा करने के लिए सीनियर डीएसए के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने रविवार की रात चोरी करने वाले मास्टर माइंड दीपक कोल पुत्र शंकर कोल निवासी डीहा करछना उसके साथी विवेक कोल पुत्र मछंदर कोल निवासी लवायन थाना औद्योगिक क्षेत्र, राजू निषाद पुत्र स्व। कोलई निषाद निवासी लवायन थाना औद्योगिक क्षेत्र व माल खरीदने वाले कबाड़ी सरताज सिद्दीकी पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी बलापुर थाना घूरपुर को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सरस्वती हाईटेक सिटी के पास अंडर ग्राउंड नाले से चोरी का माल भी बरामद कर लिया।
पहले से भी दर्ज है मुकदमा
पकड़े गए अभियुक्तों में दीपक व विवेक के उपर रेलवे की केबल चोरी का भी मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि जिस कबाड़ी को इन लोगों ने कुछ माल बेचा था उसका नाम सरताज सिद्दकी है। यह पेशे से कबाड़ का व्यापारी है। फरार आरोपी विमलेश उर्फ बिरजू की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही है। आरपीएफ छिवकी प्रभारी ने बताया, कि चोरी किए गए माल में से लगभग 16 लाख 77 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया गया है। यह माल हावड़ा से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पकडऩे वाली टीम में आरपीएफ छिवकी प्रभारी रवि प्रकाश कुपूर, एसआई अतुल कुमार, ज्ञान चंद्र, हेड कांस्टेबल अजय यादव, नागेेंद्र मौर्या, जनार्दन प्रसाद, श्याम सिंह व संतोष रहे।

चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य के बारे में सुराग मिला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं। जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
रवि प्रकाश कपूर
प्रभारी, आरपीएफ छिवकी