प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सुनील सोनकर ने अपनी बेटी कशिश की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सुनील को बताया गया कि लड़का होटल का कारोबार करता है। सुनील को भरोसा हो गया। बड़े घर में बेटी को कोई दिक्कत नहीं होगी, यह सोचकर अपनी हैसियत से बढ़कर खर्च किया। मगर कशिश जब ससुराल पहुंची तो कुछ दिनों बाद सारा राज खुल गया। पता चला कि होटल क्या रेस्टोरेंट भी नहीं है। पति बेरोजगार है और नशे का आदी है। हद तो तब हो गई जब ससुर ने अपनी मर्यादा तोडऩी शुरू कर दी। कोई हल न निकलने पर सुनील सोनकर ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जार्जटाउन पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

नवंबर 2022 में हुई शादी
जार्जटाउन में मालवीय रोड के रहने वाले सुनील कुमार के परिचित शिवकुमार सोनकर रामप्रिया रोड छोटा बघाड़ा कर्नलगंज के रहने वाले हैं। सुनील ने अपनी बेटी कशिश की शादी की चर्चा शिवकुमार से की। इस पर शिवकुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई राजकुमार नासिक में रहते हैं। उनका बेटा अपूर्व सोनकर होटल का कारोबार करता है। परिवार में कोई कमी नहीं है। पूर्व से परिचित होने की वजह से सुनील ने शिवकुमार की बात पर भरोसा कर लिया। दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हुई। रिश्ता तय हो गया। इसके बाद 27 नवंबर 2022 को कशिश और अपूर्व की शादी हो गई। सुनील सोनकर ने शादी में करीब सोलह लाख रुपये खर्च किए।

विदाई के बाद खुला राज
शादी के बाद कशिश की विदाई हो गई। कुछ दिनों बाद परिवार वाले नासिक वापस गए। वहां जाने पर कशिश को पता चला कि अपूर्व होटल का कारोबार नहीं करता है। बल्कि वह बेरोजगार है। अक्सर अपूर्व घर लौटता रात में तो शराब के नशे में धुत रहता। कुद दिनों बाद कशिश प्रेगनेंट हो गई। इसकी जानकारी उसने अपने पति और सास को दी। कशिश को लगा कि उसकी सास खुश हो जाएगी, मगर सास ने उल्टा जवाब दिया कि इतनी भी क्या जल्दी थी मां बनने की। इस दौरान कशिश के ससुर ने उसके कमरे में ताक झांक शुरू कर दी। मौका पाकर कई बार कशिश के साथ अश्लील हरकत भी की। इसकी शिकायत कशिश ने अपनी सास और पति से किया तो उसे चुप रहने के लिए कहा गया। कुछ दिनों बाद तबियत खराब होने पर कशिश को उसकी सास ने खाने के लिए टेबलेट दी। कुछ घंटे बाद कशिश के ब्लीडिंग शुरू हो गई। उसका गर्भ नष्ट हो गया। जब कशिश ने अपनी समस्या सास से बताई तो सास ने कहा कि उसका गर्भ नष्ट करने के लिए उसने दवा दी थी।

नौकरी करने के लिए बनाने लगे दबाव
ससुराल वाले कशिश पर नौकरी करने के लिए दबाव बनाने लगे ताकि उसका पति अपूर्व आराम से रह सके। ससुराल वालों के कई बार कहने पर कशिश ने जॉब शुरू कर दी। इसके बाद ससुराल वालों ने कशिश से पांच लाख रुपये और कार की डिमांड शुरू कर दी। शिकायत मिलने पर सुनील सोनकर अपने बेटे हेमंत के साथ नासिक कशिश से मिलने गया। वहां पर ससुराल वालों ने सुनील, हेमंत और कशिश के साथ मारपीट की। वापस लौटकर सुनील ने अपने परिचित शिवकुमार से समस्या से बताई। इस पर शिवकुमार ने भी डिमांड पूरी करने की बात कही। सुनील ने कई बार सुलह का प्रयास किया मगर बात नहीं बनी। जिस पर सुनील ने दामाद अपूर्व सोनकर, सास कमलेश कुमारी, ससुर राजकुमार और चचिया ससुर शिवकुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कशिश के पिता सुनील सोनकर ने बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ससुरालवालों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
राजीव श्रीवास्तव
थाना प्रभारी जार्जटाउन