प्रयागराज ब्यूरो । यूपी के चर्चित उमेश पाल शूट आउट केस से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच शूटर भले ही अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े हों, लेकिन इस मामले में सियासत जरूर बरकरार है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्यौता भिजवाया है। इससे सूबे की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। बता दें कि शाइस्ता परवीन खुद 25 हजार की इनामी हैं और हत्याकांंड के मामले में फरार हैं। उन्हें बसपा ने प्रयागराज की मेयर पद का प्रत्याशी भी घोषित कर रखा है। इनाम की राशि बढ़ाने पर भी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है। ऐसे में अपराधी और सियासतधारियों के बीच एक बार फिर रिश्ते खुलकर सामने आ गए हैं।

26 मार्च को गुडग़ांव में होनी है भतीजे की शादी
24 फरवरी को उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद होने के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। वहीं वारदात के 23 दिन बाद भी पांच लाख के ईनामी पांच शूटर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लेकिन सियासत लगातार बरकरार है। बीएसपी मुखिया मायावती ने शूटआउट केस में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्यौता भिजवाया है। शाइस्ता परवीन का कार्ड प्रयागराज के पदाधिकारियों के पास पहुंचा है। कार्ड पहुंचते ही सियायत शुरू हो गई है। सियासती गलियारों से लेकर प्रशासन तक सभी इसके अपने-अपने मायने तलाश रहे है। भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुडग़ांव में होनी है। गुडग़ांव के एम्बियंस आइसलैंड में शादी का समारोह होगा।

नामजद और फरार होने के बावजूद क्यों भिजवाया कार्ड?
पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ भतीजे आकाश आनंद की शादी होगी। शादी में तीन हज़ार से ज़्यादा मेहमानों को बुलाया गया है। मायावती द्वारा तैयार की गई सूची में प्रयागराज मंडल से उनचास लोगों के नाम हैं। इनमे पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने व करीबी नेता, बामसेफ के सदस्य व कुछ अन्य लोग शामिल हैं। उनचास लोगों की लिस्ट में उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद शाइस्ता परवीन का भी नाम है। नामजद और फरार होने के बावजूद शाइस्ता परवीन को मायावती द्वारा भतीजे की शादी का कार्ड भिजवाना कई सवाल खड़े करता है। वहीं इस लिस्ट में कई पूर्व सांसदों व विधायकों तक का नाम नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि नामों की यह सूची उमेश पाल शूटआउट केस के दो हफ्ते से ज़्यादा का वक्त बीतने के बाद तैयार कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक़ मायावती इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल वाइज़ कार्ड बांटने की लिस्ट तैयार कराई है।

दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के पास है कार्ड
जब कार्ड पहुंचने की चर्चा शहर में तेज हुई तो दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने अपनी पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल के दौरान रिपोर्टर के हाथ कार्ड तक लग गया। प्रयागराज के जिन उनचास लोगों को शादी समारोह का कार्ड दिया जा रहा है। यहां कई लोगों को कार्ड पहुंचा भी दिए गए हैं। अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भिजवाए जाने से बीएसपी के पदाधिकारी भी हैरान हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि जिस घर में शाइस्ता परवीन रहती थीं, उस पर बुलडोजऱ चल चुका है। शाइस्ता समेत परिवार के सभी लोग या तो फरार हैं या कस्टडी में हैं। ऐसे में वह कार्ड उन तक कैसे पहुंचाएं। पदाधिकारियों का कहना है कि शाइस्ता परवीन का कार्ड अब उनके ई मेल आईडी पर भेजा जाएगा।

मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश की
सूत्रों के मुताबिक़ मुस्लिम कार्ड खेलने के लिए मायावती ने शाइस्ता परवीन के घर शादी का कार्ड को भिजवाया है। उन्हें पता है कि शाइस्ता पुलिस से भागती फिर रही हैं और वह शादी समारोह में नहीं आ सकतीं है। इसके बावजूद कार्ड भिजवाया जाना सिर्फ सियासी संदेश देने के लिए है। शाइस्ता और उनके परिवार के बहाने मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश है। कानपुर मंडल से 66 लोग शामिल होंगे। शाइस्ता परवीन 5 जनवरी को बीएसपी में शामिल हुई थी और उसी दिन उन्हें मेयर उम्मीदवार बनाया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अतीक पुत्र, नौ साथी अज्ञात व अतीक अहमद के अन्य सहयोगी के खिलाफ धूमनगंज थाने में जया पाल ने मुकदमा दर्ज कराया है।