प्रयागराज ब्यूरो । सीएमपी डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग की तरफ से सोमवार को फ्रेशर कम फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया। डॉ। अनंत सिंह की देखरेख में हुए प्रोग्राम का इनॉगरेशन पारंपरिक तरीके से मुख्य आयकर आयुक्त डॉ। शिखा दरबारी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सीएमपी के पूर्व प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार, सीआईएसएफ के एआईजी डॉ केके सिंह ने छात्रों को आर्शीवचन दिया। प्रोग्राम में मीनाक्षी और विवेक को मिस व मिस्टर फेयरवेल तो सत्यम व अनवेक्षा को मिस्टर व मिस फ्र शर्स चुना गया। रितुल व योगेश को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड के साथ श्रुति पांडेय को विशेष प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
युवाओं को सही मार्गदर्शन जरूरी
आयोजक अनंत सिंह जेलयांग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की तरक्की के महत्वपूर्ण पहलू शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, सामाजिक सेवा व संस्कृतिक प्रोग्राम हो सकते हैं। युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। आज का युवा तनावग्रस्त, चिंता और अत्यधिक दबाव के कारण दिशाहीन हो जा रहा है। इस पहल से हम युवा समृद्धि और समर्थन के माध्यम से सामाजिक साझेदारी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। समाजशास्त्र विभाग से डॉ रामचिरंजिव पाल, डॉ मनीष सिंह, डॉ सपना मौर्या, लोक सिंह मौजूद रहे। सत्यम, अनवेक्षा, अभिलाष व नेहा ने संचालक की भूमिका निभाई। प्रोग्राम को सफल बनाने में विवेक पांडे, अतुल यादव, नंदिनी, सत्यम मिश्रा, ऋतिक अभिषेक, सौभाग्य, प्राची,मधु, अदिति, स्वाति, श्रेया, पवन, नेहा, अभिलाष, इशांत, श्रद्धा, साक्षी, श्रुति, शिवांगी, अर्पिता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी को हरे राम सेवा संस्थान की तरफ से उपहार भेंट किया गया।