प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश की बैठक रविवार को टैगोर टाउन में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाकुंभ के दौरान फाउंडेशन की ओर से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विशाल हिंदू आध्यात्मिक सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बैठक में सभी ने एक मत से निर्णय लिया कि समाज में हिंदू आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों के जागरण के लिए संपूर्ण प्रांत में एक हजार संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

दिलाया जाएगा संकल्प
गोष्ठियों में समाज को पर्यावरण संरक्षण देशभक्ति का सम्मान करने नारी सम्मान स्वदेशी को अपने जीवन में अपनाने पारिवारिक एवं मानव मूल्यों को बढ़ावा देने तथा श्रेष्ठ नागरिक बनने का संकल्प दिलाया जाएगा। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा कुंभ की तैयारी के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य नागेंद्र ने बताया कि हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन संपूर्ण देश में प्रकृति वंदन वृक्ष पूजन गंगा वंदन गो वंदन आचार्य वंदन मातृ पितृ वंदन के माध्यम से हिंदू धर्म एवं आध्यात्मिक की पताका को फहराने का कार्य कर रहा है। इसके लिए देश के सभी बड़ी शहरों में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेलों का आयोजन किया जा रहा है।