प्रयागराज ब्यूरो । माघ मेला एरिया का त्रिवेणी अस्पताल बीस बेड का है और इसमें जरूरत पडऩे पर मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्दी जुकाम वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जरूरत पडऩे पर उनकी कोरोना जांच भी कराई जाएगी। लोगों से मास्क लगाने और निश्चित दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। बता दें कि इस बार मेले का पहला स्नान छह जनवरी को है फिर भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को भी चिकित्सा सेवा की आवश्यकता पड़ रही है। उनके लिए भी अस्पताल शुरू करा दिया गया है।

धीरे-धीरे दूर होंगी कमियां

हालांकि अभी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस की कमी है। अधिकारियों का कहना है कि मेला शुरू होने तक सभी अव्यवस्थाएं दूर कर दी जाएंगी। फिलहाल ओपीडी के जरिए मरीजों का इलाज शुरू करा दिया गया है। अगर कोर्ईं गंभीर मरीज आता है तो उसे रेफर

किया जाएगा। अस्पताल में वार्ड तो बना दिया गया है, माइनर आपरेशन थियेटर भी है। लेकिन पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के चलते इनका लाभ मिलना मुश्किल है।

श्रद्धालुओं से अपील

- मेला एरिया का तापमान कम रहता है इसलिए गर्म कपड़े जरूर पहनें।

- बीमार व्यक्ति को नदियों में स्नान करने से बचना चाहिए।

- मास्क पहनें और निश्चित दूरी का पालन करें।

- सर्दी, जुकाम, बुखार और संास लेने में दिक्कत होने पर कोरोना की जांच कराएं।

- खानपान में साफ सफाई का ध्यान रखें। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान दें।

ओपीडी शुरू करा दी गई है। जिससे मरीजों को दिक्कत न हो। कुछ व्यवस्थाएं हैं जो जल्द ही शुरू करा दी जाएंगी। श्रद्धालुओं से अपनी सेहत का ख्याल रखने की अपील की जा रही है।

डॉ। नानक सरन, सीएमओ प्रयागराज