प्रयागराज ब्यूरो । टीम के साथ सड़क चौड़ीकरण के रूट का सर्वे करने सदियाबाद पहुंचे मेला अधिकारी का लोगों ने घराव कर लिया। घेराव करने वाले लोगों के जरिए सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया गया। विरोध के पीछे टूटने वाले मकान से बेघर होने के कगार पर पहुंचे लोगों की समस्या गिनाई गई। रोड चौड़ीकरण से टूट रहे घर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों ने रूट चेंज करने की डिमांड की। काफी देर तक पब्लिक व मेला अधिकारी के बीच वार्ता हुई। मेलाधिकारी के आश्वासन पर सभी शांत हुए इसके बाद टीम सर्वे का काम शुरू की।

कीडगंज में भी हो चुका है विरोध
महाकुंभ 2025 की तैयारी शहर में तेज है। इसी के मद्देनजर शहर में कई सड़कों के चौड़ीकरण का प्लान बनाया गया। इनमें रसूलाबाद घाट से लेकर हाईवे इमली मोड़ तक, सलोरी सदिया होते हुए गोविंदपुर विक्रम स्टैंड और कीडगंज थाने के सामने त्रिवेणी रोड को चौड़ा करने के लिए कई महीने पहले नाप की गई। नापजोख के बाद पीडीए अफसरों के जरिए मकानों में निशान लगा दिया गया। निर्देश दिए गए कि भवन स्वामी जहां तक निशान लगाए गए हैं खुद से मकान तोड़ लें। प्रशासनिक प्रेशर के चलते रसूलाबाद में इमली मोड़ से घाट तक चौड़ीकरण के जद में आने वाले लोग चौड़ाई कम करने की मांग करने लगे। तमाम अफसरों से मिले और शासन तक को समस्या से अवगत कराया गया। मकान टूटने से कई लोगों के रोड पर आने की भी बातें बताई गईं। मगर यहां के लोगों की अधिकारी एक नहीं सुने। लिहाजा प्रशासनिक दबाव में यहां रोड किनारे चौड़ीकरण के जद में आने वाले मकान लोग खुद तोडऩे लगे। कुछ अभी खुद से अपने घर को तोड़वाने का काम कर रहे हैं। वहीं सलोरी सदियाबाद के लोग मकान बचाओ आंदोलन शुरू कर दिए।

कछार से रोड बनाने की किए मांग
सलोरी सदियाबाद के लोग पिछले कई महीने से विरोध प्रदर्शन व धरना लगातार देते आ रहे हैं। इसी बीच कीडगंज में कृष्णा नगर के लोग पार्षद के साथ चौड़ीकरण के विरोध में रोड जाम कर दिए। शनिवार को टीम के साथ मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द सदियाबाद में चौड़ीकरण के लिए चिन्हित रोड का सर्वे करने पहुंचे गए। सर्वे के लिए पहुंचे मेलाधिकारी का स्थानीय सैकड़ों लोग घराव कर लिए। लोगों के जरिए उनसे चिन्हित रोड के चौड़ीकरण में मकानों के टूटने से उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया गया। डिमांड किए कि इस रोड को छोड़कर कछार की तरफ से मेला में जाने वाले वैकल्पिक रास्ते को बना दिया जाय। इससे रोड भी बन जाएगी और लोगों का मकान भी नहीं टूटेगा। मेलाधिकारी के द्वारा लोगों को समझाते हुए उनकी मांग पर अमल करते नियमानुसार ही काम कराने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले हमें सर्वे कार्य कर लेने दीजिए। फिर हम देखते हैं कि जनहित में रोड चौड़ीकरण को लेकर क्या किया जा सकता है। मगर पहले सर्वे का काम पूरा होने दीजिए। उनके आश्वासन पर पब्लिक हट गई और वह टीम के साथ सर्वे कार्य में जुट गए।