प्रयागराज ब्यूरो । जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती पिछले लगभग तीन वर्षो से लटकी हुई है तथा लगभग ढाई वर्षो से कोर्ट के अधीन ये भर्ती है। जिसका ऑर्डर एक फरवरी को हाई कोर्ट में रिजर्व हो गया। ऑर्डर जल्द आने की संभावना है। कोर्ट से ऑर्डर आते ही शिक्षा निदेशालय से भर्ती को जल्द पूर्ण कराने के लिए तथा बाकी कई विसंगतियों को दूर करने के लिए कल जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय जी के नेतृत्व में अपर शिक्षा निदेशक से वार्ता हुई।

आदेश आते ही कार्रवाई का भरोसा

अपर शिक्षा निदेशक ने ऑर्डर आते ही भर्ती को जल्द पूर्ण कराने के लिए आश्वासन दिया। सीट वृद्धि तथा आए हुए समस्त अधियाचन पदों को जोडऩे के लिए पूरा प्रयास भी करने का आश्वासन दिया है। नागेंद्र पांडेय (पूर्व सैनिक) ने बताया कि हाई कोर्ट से निर्णय आने के बाद लखनऊ तथा प्रयागराज के सभी अधिकारियों से मिलकर सभी मुद्दों पर वार्ता होगी तथा भर्ती को जल्द पूर्ण कराने एवं सभी आए हुए अधियाचन वाले पदों को इसी भर्ती में जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में आए हुए विभिन्न अभ्यर्थी थे जिनमे नागेंद्र पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, कमलेश यादव (जौनपुर), सोनू यादव, शुभम राजपूत, राहुल यादव, ललित यादव आदि अभ्यर्थी उपस्थित थे।