प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में बुधवार को दिन में तापमान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। पारा 48 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के चलते लोग चंद मिनट में पसीना पसीना हो जा रहे थे। इसके चलते बिजली की डिमांड बढ़ी तो ट्रिपिंग बढ़ गयी तो बेतहाशा कटौती शुरू हो गयी। मंगलवार रात 12 घंटे में करीब दर्जन भर मोहल्ले में बमुश्किल चार से पांच घंटे बिजली की आपूर्ति हुई। हर दस मिनट आधे घंटे पर लाइट की की कटौती से उमस भरी इस गर्मी में लोगों की नींद हराम हो गई। दिन भर काम धंधे से थक कर चून लोग घर पहुंचे तो बगैर बिजली सारी रात करवटें बदलते रहे। लाइलाज बन चुकी इस समस्या का ठीकरा विभाग के अधिकारी पब्लिक पर ही फोड़ रहे हैं। ट्रिपिंग और कटौती के पीछे कटियामारी को कारण बताया जा रहा है।

इन क्षेत्रों में रात जागकर बिताए लोग
मंगलवार को दिन में ममफोर्ड इलाके में दिन में बिजली बार-बार ट्रिक करती रही। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा।
मंगलवार की रात की तेलियरगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रसूलाबाद व जोधवल इलाके में जबरदस्त ट्रिपिंग और कटौती हुई।
सारी रात आधे घंटे और दस मिनट पर रुक-रुक कर कटौती हुई। लोगों से शरीर से निकला पसीना सूख भी नहीं पाता था कि बिजली कट जा रही थी।
नए सोहबतियाबाग में रात साढ़े दस बजे बिजली कटने के बाद आधे घंटे बाद आई।
फोर्ट रोड उपकेंद्र के जिम्मेदारों से लोगों के संपर्क करने पर उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला।
मुंडेरा पोंघहट पुल, शकुंतला कुंज, अलका बिहार कॉलोनी इलाके में भी जबरदस्त कटौती से लोग परेशान रहे।
120 रोड बस स्टेशन जो कसारी मसारी पॉवर हाउस से जुड़ा है। इससे जुड़े जागृति बिहार, मौसम बिहार, सुगम बिहार, आर्मी कॉलोनी, गोकुल सेक्टर, नंदगांव कॉलोनी, सरल, सहज, यमुना कुंज कॉलोनियों में भी रात के वक्त बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे।
बीस से 25 मिनट पर रात में चार से पांच बार हुई कटौती के चलते लोगों की पूरी रात नींद हराम रही।
पॉश एरिया सिविल लाइंस और ताशकंद मार्ग भी कटौती से अछूता नहीं रहा
कीडगंज में तो रात के वक्त जबरदस्त अघोषित कटौती हुई ही, बुधवार की दोपहर में भी बिजली लोगों को रुलाती रही।
पांच दिनों से बिजली नहीं आने के कारण गौसनगर पॉवर हाउस का महिलाओं के द्वारा घेराव किया गया।
करेला बाग विद्युत उप खंड से जुड़े इलाकों में रात 11 बजे कटौती हुई तो एक बजे बहाल हुई।
राजापुर गंगानगर, उचवागढ़ी में भी रात के वक्त बार-बार बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।


बिजली विभाग हर साल जर्जर तार को चेंज करने में लाखों रुपये बर्बाद करता है। बावजूद इसके गर्मी आते ही सबसे ज्यादा समस्या तार टूटने की ही बताई जाती है। कटिया मारी विभाग के लाइनमैन व कुछ अन्य कर्मचारियों की सह पर होता है। परेशान रियल उपभोक्ता हो रहे हैं।
शिशिर सक्सेना, करेलाबाग

दिन भर काम धंधे से थक कर चूर लोग घर पर आराम करने के लिए पहुंचते हैं। मगर इस बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना कार्यों की वजह से हजारों लोग परेशान हैं। मंगलवार रात मेहरे मोहल्ले में रात भर बिजली आती और जाती रही।
अश्वनी कुमार सोनकर, हिम्मतगंज

हमारे धूमनगंज इलाके में भी मंगलवार की रात जबरदस्त कटौती हुई। दिन भर थके मांदे ज्यादातर लोग बगैर बिजली छतों व सड़कों पर टहल कर बिताए। सुबह भी बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं।
जितेंद्र सोनकर, धूमनगंज

कीडगंज इलाके में रात भर बिजली की समस्या बनी रही। विभाग को फोन करने पर बताया गया कि कटियामारी के चलते ओवर लोड हुआ है जिससे फाल्ट बार-बार आ रहे हैं।
महेंद्र नाथ सिंह, कीडगंज

समस्या ओवर लोड नहीं बल्कि विभागी लोगों की मिली भगत से हो रही कटियामारी है। हैरानी वाली बात यह है कि शीर्ष अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सुधाकर सिंह, गली नंबर 13 राजापुर