प्रयागराज ब्यूरो । धूमनगंज थाना क्षेत्र के देव घाट झलवा मोहल्ला में चोरों ने एक बैंक मैनेजर का घर खंगाल डाला। बैंक मैनेजर का परिवार मकान में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव मीरजापुर गया था। एक जनवरी की रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और सारा सामान समेट कर भाग निकले। सीटीवी फुटेज में चोरी की तस्वीरें कैद हुई हैं। सूचना पर धूमनगंज पुलिस ने बैंक मैनेजर के घर की पड़ताल की है। केस दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
गोपीगंज में पोस्ट हैं मैनेजर
मीरजापुर के रहने वाले आलोक कुमार श्रीवास्तव पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर हैं। आलोक ने देवघाट झलवा में मकान बनवा रखा है। उनका परिवार यहीं रहता है। बैंक मैनेजर आलोक कुमार श्रीवास्तव गोपीगंज में पीएनबी में पोस्ट हैं। नए साल के पहले बैंक मैनेजर का परिवार मीराजपुर चला गया। यहां मकान में ताला बंद था। एक जनवरी की रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ दिया। चोर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद पूरे इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा दस हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान समेट लिया। इसके बाद चोर निकल भागे। बैंक मैनेजर के पड़ोसी अधिवक्ता रामबाबू ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा। उन्हें लगा कि परिवार आ गया है। मगर जब परिवार का कोई सदस्य नहीं दिखा तो उन्होंने आवाज लगाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्हें शक हुआ। अधिवक्ता ने बैंक मैनेजर को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद बैंक मैनेजर का परिवार मीरजापुर से यहां पहुंचा। परिवार की सूचना पर धूमनगंज पुलिस पहुंची। पुलिस ने छानबीन की है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिया है। उसके आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।