प्रयागराज ब्यूरो ।बारह वर्षीय छात्र के साथ शनिवार को अप्राकृतिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। उसी स्कूल में पढऩे वाले दूसरी कक्षाओं के छात्रों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटने के बाद पीडि़त छात्र रोते हुए घर पहुंचा। अपने साथ हुई घटना की जानकारी वह परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए। आक्रोशित परिजन व पड़ोस के लोग स्कूल पहुंचे विद्यालय प्रशासन पर बच्चों की उपेक्षा का आरोप लगाए। इस बात को लेकर स्कूल में परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। बात स्कूल में पढऩे वाले दूसरे अभिभावकों को मालूम चली तो वह भी जा पहुंचे। बात मालूम चली तो पुलिस मौके पर पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस अभिभावकों को शांत कराई। परिजनों की तहरीर पर दो आरोपित छात्रों के खिलाफ पुलिस अप्राकृतिक दुराचार का नामजद मुकदमा दर्ज की। इसमें एक आरोपित नाबालिग बताया जा रहा है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस देर रात तक पूछताछ में जुटी रही। घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया स्थित एक स्कूल का है।

स्कूल पहुंचे अभिभावक किए हंगामा
घूरपुर इलाके के गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी नामक एक स्कूल है। बताते हैं कि इस स्कूल में न सिर्फ घूरपुर बल्कि नैनी व आसपास के अन्य इलाके के भी तमाम बच्चे पढ़ते हैं। शनिवार को स्कूल में पढऩे वाले दो छात्रों के जरिए एक एक बारह वर्षीय छात्र के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई। यह खबर सुनते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। पीडि़त नाबालिग छात्र के परिजनों द्वारा आरोपित छात्रों के खिलाफ घूरपुर थाने में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपित नैनी थाना क्षेत्र के गंगोत्री नगर निवासी छात्र प्रदीप कुमार व उसके नाबालिग साथी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली। आरोपित दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर घूरपुर पुलिस देर रात तक पूछताछ करने जुटी रही। बताते हैं कि तहरीर देने के पूर्व स्कूल पहुंचे आक्रोशित अभिभावकों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। घटना से नाराज अभिभावक स्कूल प्रशासन पर छात्रों के प्रति नजरंदाजी का आरोप लगाते रहे। नाराज अभिभावकों का कहना था कि अब नाबालिग बच्चे स्कूलों भी सुरक्षित नहीं हैं।


परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। स्कूल के आरोपित दो छात्रों में एक नाबालिग है।
दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर