प्रयागराज ब्यूरो । नीट यूजी काउंसिलिंग के तहत एमबीबीएस सीटों पर आज से एडमिशन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए एमएलएन मेडिकल कॉलेज में तीन दर्जन लोगों की टीम बनाई गई है। अलग अलग काउंटर पर मौजूद कर्मचारी एडमिशन लेने आए छात्रों के डाक्यूमेंट और फीस कलेक्ट करेंगे। इसके पहले शुक्रवार के नीट यूजी काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया। बता दें कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज में यूनाइटेड और वाराणसी के हेरिटेज कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।
कहां कितनी सीटों पर होगा एडमिशन
एमएलएन मेडिकल कॉलेज में कुल दो सौ सीटें एमबीबीएस की हैं और इसमें से 167 सीटों पर एडमिशन होना था। लेकिन, रिजल्ट में 165 सीटें एलॉट हो सकी है। बाकी दो सीटों का एलाटमेंट सेकंड राउंड की काउंसिलिंग में होगा। इन सीटों के एससी कटेगरी के होने की वजह से खाली होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा यूनाइटेड कॉलेज की 150 और हेरिटेज वाराणसी की 200 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एमएलएन मेडिकल कॉलेज में प्रति सेमेस्टर जनरल कैटेगरी की 36000 और रिजर्व कैटेगरी की 27000 हजार फीस जमा कराई जाएगी।
साथ लाना होगा ये डाक्यूमेंट
- कक्षा दस की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- कक्षा बारह की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- जरूरत के हिसाब से निवास और कास्ट सर्टिफिकेट, सब कैटेगरी सर्टिफिकेट, फिजिकल डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- एफिडेविट
डोंट वरी, फ्री एग्जिट है इस बार
अधिकारियों का कहना है कि इस बार नीट यूजी काउंसिलिंग में फ्री एग्जिट रखा गया है। अगर कोई एलाट होने के बाद भी एडमिशन नही लेता है तो वह फ्री एग्जिट कर सकता है। लेकिन उसकी सीट बरकरार नही रहेगी। ऐसे में छात्र सेकंड राउंड काउंसिलिंग में फिर से पार्टिसिपेट कर सकता है।
एडमिशन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। एमएलएन मेडिकल कालेज के पुस्तकालय भवन में प्रवेश प्रक्रिया होगी। सुबह नौ बजे से प्रक्रिया शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। रविवार को भी प्रासेस पूरी की जाएगी। तीनो कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया यही पूरी की जाएगी।
कविता चावला, काउंसिलिंग प्रभारी, नीट यूजी एमएलएन मेडिकल कालेज प्रयागराज