प्रयागराज ब्यूरो जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया है कि मूर्ति विसर्जन स्थल के पास जाम की स्थिति नहीं बनने पाए। इसके लिए ट्रैफिक संचालक के मुकम्मल इंतजाम किया जाय। मूर्ति विसर्जन के वक्त सावधानी बरतने पर भी उन्होंने जोर दिया। कहा कि किसी भी भक्त को अति उत्साह में तालाब के गहरे पानी में जाने की इजाजत नहीं दी जाय। उन्हें रोकने के लिए यहां फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। तालाब पर गोताखोर एवं अनुभवी व युवा नाविकों को भी लाइफ जैकेट के साथ यहां लगाया जाय। सीएमओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाय। इन सब के साथ तालाबों पर साफ सफाई और घाट पर बालू की बोरी लगाकर व बेहतर स्लोप तैयार किए जाय। चूना का छिड़काव व फिसलन से बचाव के लिए रैंप बनाने में एवं तालाब के आसपास मोबाइल टॉयलेट बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चूंकि मूर्ति विसर्जन के दिन ट्रैफिक समस्या क्रिएट हो सकती है। इस जिस रूट से मूर्तियां आएं उस पर डायवर्जन लागू किया जाय। शांति और सुरक्षा के मद्देनजर थाना के अतिरिक्त भी पर्याप्त फोर्स लगाई जाय। मूर्ति विसर्जन स्थल पर प्रकाश के प्रबंध की जिम्मेदारी बिजली विभाग को दी गई है। निर्देश हैं कि लाइट कटने पर इमरजेंसी के लिए जेनरेटर भी लगाए जाय। विसर्जन स्थल पर एम्बुलेंस व दवाइयों के साथ डॉक्टरों की टीम भी लगाएं। मूर्ति विसर्जन स्थल पर आने वाले भक्तों को पीने के लिए पानी का भी प्रबंध सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के द्वारा यह जिम्मेदारी जलकल एवं जल निगम को सौंपी गई है।


एसएसपी करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजार
आईजी ने कहा कि सुरक्षा को व ट्रैफिक प्लान को लेकर डीएम द्वारा दिए गए निर्देश पर एसएसपी द्वारा पूरी तरह पालन किया जाय। एक थोड़ी सी चूक बड़ी घटना का कारण बन सकती है। यह बात ड्यूटी पर लगाए गए जवानों को अच्छी तरह समझा दिया जाय। साथ मूर्ति विसर्जन की पूरी विस्तृत जानकारी से उन्हें भी हर बराबर अवगत कराया जाय। किसी भी सूरत में ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए। जरूरत पडऩे पर दूसरे थानों की फोर्स को भी यहां ड्यूटी पर लगाया जाय।

मूर्ति विसर्जन स्थल पर सुरक्षा से लेकर पानी तक के बेहतर इंतजार कराए गए हैं। तालाब पर भीड़ एकत्रित नहीं होने पाए इसके लिए पर्याप्त फोर्स के भी इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसपी को सौंपी गई है।
संजय खत्री, डीएम प्रयागराज