प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ईएनटी विभाग यूनाइटेड इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, एमएलएन मेडिकल कॉलेज और एसोसिएशन आफ ईएनटी सर्जर आफ उप्र के सिटी शाखा के सहयोग से यूनाइटेड इंस्टीट्यूट में 40वीं बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश से 300 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सेमिनार में दिल्ली, राजस्थान, बंग्लुरु, हरियाणा और कोलकाता के कुछ सीनियर डॉक्टर्स भी हिस्सा लेंगे।

शल्य क्रिया का होगा सजीव प्रदर्शन
इस संबंध में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ईएनटी सर्जन डॉ। एलएस ओझा ने बतायाकि पहले दिन सभागार में सर्जिकल प्रक्रियाओं का मृत शरीर पर सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। यह कान, नाक, गले और सिर की शल्य क्रिया को कवर करेगा। दूसरे दिन 8 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक भी शल्य क्रियाओं का सजीव प्रसारण होगा। 9 और 10 दिसंबर को भाषण, व्याख्यान, मुख्य भाषण, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रस्तुतियां, रिसर्च पेपर आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें 60 से अधिक पीजी स्टूडेंट हिस्सा लेंगे। प्रेसीडेंट डॉ। मंगल सिंह ने बताया कि सेमिनार में जयपुर से डा सतीश जैन, बँगुलरु से डॉ। विजेंद्र होनुरप्पा, डॉ। श्रीनिवास डोरासला, मेदांता गुडग़ावं से से डॉ। केके हांडा और कोलकाता से डॉ। सुदीप्तो चंद्रा, डा शशांक ओझा, डा किंशुक चटर्जी शामिल होंगे। सेमिनार में भाग लेने वाले डॉक्टर इस सम्मेलन से विचार विमर्श नई चीजे सीखेंगे और इसका लाभ दूरगामी तरीके से मरीजों को मिलेगा।