-बीटेक और बीसीए की डिग्री के बाद भी टीचिंग में दिख रहा करियर

-डीएलएड में एक दर्जन से अधिक ने प्रोफेशनल डिग्रीधारकों ने लिया दाखिला

ALLAHABAD: एक वक्त था जब यूथ प्रोफेशनल कोर्सेज की तरफ रुख करते थे। वजह मोटा सैलरी पैकेज और अपने ख्वाबों के पूरा होने का अहसास। लेकिन अब बदलते वक्त में प्रोफेशनल कॅरियर में बढ़ी इन्सिक्योरिटी ने यूथ का रुख बदल दिया है। बढि़या सैलरी के साथ जॉब सिक्योरिटी के साथ प्राइमरी टीचर की जॉब भी अब यूथ के लिए हॉट केक बन चुकी है। इसी का नतीजा है कि प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक डीएलएड में दाखिले में प्रोफेशनल्स की संख्या काफी ज्यादा है।

प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाएंगे इंजीनियर

डीएलएड में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स में फिलहाल अब तक सबसे अधिक संख्या बीटेक डिग्रीधारकों की है। इसमें सिविल फील्ड से लेकर मैकैनिकल, और इलेक्ट्रानिक समेत अन्य सभी ब्रांच में बीटेक डिग्री धारक शामिल है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अब तब डीएलएड में हुए दाखिले में से 15 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने बीटेक, बीई, बीसीए, बीबीए जैसी डिग्री लेने के बाद प्राइमरी में सहायक अध्यापक बनने के लिए डीएलएड कोर्स में दाखिला लिया है। जबकि अभी डीएलएड में दाखिला लेने का सिलसिला जारी है।

डीएलएड के लिए कतार में प्रोफेशनल्स

8 बीटेक डिग्रीधारी

2 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग यानी बीई डिग्री वाले

5 बीसीए और बीबीए कोर्स करने के बाद लिए हैं एडमिशन