'मंगलकारी' आंकड़ा

डेट पॉजिटिव डिस्चार्ज

06 सितंबर 314 341

13 सितंबर 338 372

15 सितंबर 388 404

-संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा है यह आंकड़ा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। इस बीच मंगलवार को नए पॉजिटिव केसेस की तुलना में कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा रही। गौरतलब है कि पिछले दस दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों ने आम लोगों को बढ़ी राहत दी है।

लगातार दो संडे के बाद राहत भरा मंगलवार

छह सितंबर दिन रविवार को डिस्ट्रिक्ट में कुल नए पॉजिटिव केसेस की संख्या 314 रही। वहीं डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 341 रही। इसके बाद लास्ट संडे यानी 13 सितंबर को नए पॉजिटिव केसेस की संख्या 338 रही। जबकि डिस्चार्ज होने वाले पेशेंट्स की संख्या 372 रही। मंगलवार को भी डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 404 रही। जबकि नए पॉजिटिव केसेस की संख्या 388 दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को कोरोना से चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 15084 पहुंच गया। जबकि कोरोना से अब तक 215 की मौत हो चुकी है।