प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। राज्यमंत्री कारागार एवं होमगार्ड स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर भारती ने तीन कैदियों का जुर्माना अदाकर उन्हें नैनी जेल से रिहा कराया। नैनी जेल भ्रमण के लिए पहुंचे राज्यमंत्री ने कैदियों को कंबल और हनुमान चालीस दिया। कैदियों से संवाद कर उनका हाल चाल पूछा। साथ ही अच्छे व्यवहार की सीख दी। राज्यमंत्री धर्मवीर भारती नैनी जेल पहुंचे। डीआईजी जेल रंगबहादुर, वरिष्ठ जेल अधीक्षक वेदप्रकाश चंद, चिकित्साधीक्षक रामसिंह यादव, जेल अधीक्षक डा.आलोक कुमार, जेल अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, जेल अधीक्षक ओमप्रकाश, जेल अधीक्षक राजेश कुमार समेत अफसरों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। कारागार पुलिस ने राज्यमंत्री को सलामी दी। राज्यमंत्री ने जेल में संचालित गौशाला का भ्रमण किया। गायों को अपने हाथ से चारा खिलाया। राज्यमंत्री ने सिद्ध दोष कैदी रोहित गुप्ता का एक हजार, एहसानुद्दीन का पांच सौ रुपया और राकेश कुमार सोनी का छह हजार रुपया जुर्माना अदा किया। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। राज्यमंत्री ने सौ पुरुष बंदियों एवं 17 महिला बंदियों को कंबल वितरित किया। साथ ही महिला बंदियों के बच्चों को उपहार दिया। कैदियों को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड वितरित किया। अपने संवाद में राज्यमंत्री ने कैदियों से हाल चाल पूछा। अपने संदेश में कहा कि सभी कैदी अपने व्यवहार से खुद के अंदर बदलाव लाएं। ताकि वह जेल से छूटने के बाद एक सभ्य नागरिक की भूमिका निभा सकें।