प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह कैंप ट्रैफिक पुलिस लाइंस, रोडवेज बस स्टैंड के पास, कचहरी और कटरा लक्ष्मी टाकीज चौराहे के बगल लगाया गया। इस कैंप में आंख, बीपी, हार्ट और सुगर की जांच की गई। बताया गया 200 चालकों की सेहत बिल्कुल फिट पाई गई। 20 चालक ऐसे थे जिनमें बीपी की शिकायत पाई गई। 15 में सुगर और 15 की आंख में दिक्कतें पाई गईं। डॉक्टर इन चालकों को परहेज और इलाज की सलाह दिए। कहा गया कि यदि वह चाहें तो बेली हॉस्पिटल में आकर आंख का इलाज करवा सकते हैं। कैंप में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। अचानक गाडिय़ों को टर्न न करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने और अधिकतम चाली किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड में ही गाड़ी चलाने और इसके फायदे भी बताए गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा टैक्सी में सवारियों को लटकाकर न चलने की भी हिदायत दी गई।

हेल्थ चेकअप कैंप में ज्यादातर चालकों की सेहत डॉक्टरों द्वारा फिट बताई गई है। जिनमें जो तकलीफ थी उन्हें एक पर्ची पर लिखकर दे दिया गया है। परहेज और इलाज की सलाह भी डॉक्टरों ने दिया है।
हरेंद्र सिंह, टै्रफिक इंचार्ज