-सांसद श्यामाचरण ने मीडिया के सामने रखा इलाहाबाद का डेवलपमेंट प्लान

-नए इलाहाबाद का दिखाया सपना, गंगा बैराज बनाने प्रस्ताव पीएम को भेजेंगे

ALLAHABAD: सांसद बनने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए श्यामाचरण गुप्त ने इलाहाबाद के डेवलपमेंट का प्लान प्रस्तुत किया। उनके इस प्लान में इलाहाबाद के लिए छह फ्लाईओवर, दस हजार करोड़ की लागत से गंगा-जमुना के बीच बैराज और एक नए एयरपोर्ट की स्थापना प्रमुख है। एक के बाद एक कई प्लान को सुनने के बाद मीडिया ने सवाल उठाया कि हजारों करोड़ के प्लान के लिए पैसा कहां से आएगा तो सांसद ने जवाब दिया, भाई तोप मांगूंगा तो कम से कम एक नाली बंदूक तो मिलेगी। यानी गंगा बैराज नहीं तो कम से कम सिंचाई व्यवस्था के लिए कोई बेहतर प्लान तो मिलेगा।

डेवलपमेंट ही है मेरा मकसद

सांसद ने विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि इलाहाबाद का नाम पूरी दुनिया में फेमस है। लेकिन, यहां सुविधाओं का अभाव है। यहां के एजुकेशन हब को और मजबूत बनाना, बंद हो रहे औद्योगिक संस्थानों को दुबारा चालू करना, फिक्की के माध्यम से औद्योगिक घरानों को इलाहाबाद लाकर नए उद्योग धंधे स्थापित कराना ही मेरा मकसद है। सांसद ने अपने वादों और इरादों से यह स्पष्ट किया कि काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंटर प्वाइंट में है। बनारस से इलाहाबाद की दूरी अधिक नहीं है, इसलिए फायदा इलाहाबाद को भी होगा। उन्होंने सपा के कुछ नेताओं पर भाजपा के लोगों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया और कहा कि वे प्रताड़ना के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे।