वात्सल्य हास्पिटल में 150 मानसिक रोगियों को मिला विशेष परामर्श

ALLAHABAD:

सिविल लाइंस स्थित वात्सल्य हॉस्पिटल में शुक्रवार को मिर्गी, माइग्रेन, ब्रेन ट्यमर, लकवा आदि मानसिक रोगों से पीडि़त 150 से अधिक मरीजों को मेदांता हॉस्पिटल से आए डॉ। एएन झा और डॉ। मोनिका थामस ने विशेष परामर्श दिया। मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेस के चेयरमैन डॉ। झा ने वात्सल्य में सर की गंभीर चोट एवं ट्रामा मरीजों के लिए टेली मेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया। इसके जरिए डॉक्टर कम्प्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से मेदांता के न्यूरो इमरजेंसी टीम तुरंत चर्चा कर मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध करा सकेंगे। डॉ। झा ने बताया कि इस तकनीक से मरीजों को दिल्ली-मुंबई जाने में होने वाले खर्च और समय की बचत होगी। उन्हें

जागरूक हो रहे मरीज

मेंदाता हॉस्पिटल की डॉ। मोनिका थॉमस ने कहा कि ट्यमर, माइग्रेन, ब्रेन हैमरेज जैसी बीमारियों की जांच आसान होने के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वह अपने इलाज को लेकर जागरुक हो गए हैं। वात्सल्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस उपलक्ष्य में शहर के डॉक्टरों को अति आधुनिक और नवीनतम तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सेमिनार का आयोजन इलाहाबाद नर्सिग होम एंड प्राइवेट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के डॉॅ शार्दूल सिंह व डॉ। आलोक मिश्रा के सहयोग से किया गया है। डॉ। कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि वात्सल्य हॉस्पिटल इलाहाबाद में विश्वस्तरीय सुविधा जनमानस में उपलब्ध कराने को हमेशा कटिबद्ध है।